चेन्नई/मधेपुरा।
चेन्नई सेंट्रल में रोड लाइन का काम करने वाले गंगाराम इन दिनों बेहद परेशान हैं। गंगाराम की शादी को लगभग 10 साल हो चुके हैं। उनकी पत्नी ममता देवी (गांव अमीना बिशनपुर, थाना गौरपुरा, जिला मधेपुरा) और तीन बेटे – सूरज कुमार, धीरज कुमार और प्रवीण कुमार – उनके साथ रहते थे। लेकिन 15 सितंबर 2025 को दोपहर करीब 2 बजे अचानक उनकी पत्नी बच्चों के साथ फरार हो गई।
सूत्रों के मुताबिक, ममता देवी एक युवक के साथ गांव अमीना बिशनपुर, थाना गौरपुरा, जिला मधेपुरा इलाके से कहीं चली गई है। इस दौरान उस युवक ने गंगाराम को फोन कर जान से मारने की धमकी भी दी। युवक ने साफ तौर पर कहा कि अगर गंगाराम ने इस मामले की जानकारी किसी को दी तो उसकी जान ले ली जाएगी। फिलहाल युवक का मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है।
गंगाराम ने बताया कि वे छोटे-छोटे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और घर के भरण-पोषण के लिए चेन्नई में मजदूरी करने आए थे। लेकिन अचानक पत्नी के फरार होने से उनका पूरा परिवार बिखर गया है। वे अपने बच्चों की सलामती को लेकर बेहद चिंतित हैं और चाहते हैं कि उनके बच्चे सुरक्षित उनके पास लौट आएं।
गंगाराम का कहना है कि वह इस घटना से मानसिक रूप से टूट चुके हैं। मामले की शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया भी जारी है। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच पर सबकी नज़र टिकी हुई है।