Monday, October 27, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalपत्नी का आरोप – पति ने दूसरी शादी कर ली, अब मुझे...

पत्नी का आरोप – पति ने दूसरी शादी कर ली, अब मुझे घर से निकालकर दूसरी पत्नी को घर में लाना चाहता है

मुजफ्फरपुर | संवाददाता

मुजफ्फरपुर की लालसा देवी ने अपने पति पर दूसरी शादी करने और उन्हें घर से निकालने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कोर्ट में धारा 125 दं.प्र.सं. के तहत भरण-पोषण की अर्जी दायर करते हुए कहा है कि उनके पति संतोष साह ने मध्य प्रदेश में दूसरी शादी कर ली है और अब चाहते हैं कि वह (लालसा) घर छोड़ दें ताकि वह अपनी दूसरी पत्नी को घर में रख सकें।

लालसा देवी ने बताया कि उनकी शादी वर्ष 2014 में हिन्दू रीति-रिवाज से संतोष साह (पिता–केदार साह, निवासी–ग्राम भटवलिया शंभू चौक, थाना–कल्याणपुर, जिला–पूर्वी चंपारण) से हुई थी। शादी के समय उसके पिता ने अपनी हैसियत से अधिक खर्च करते हुए तीन लाख रुपये नकद, दो लाख रुपये के सोने के गहने, और फर्नीचर व घरेलू सामान उपहार स्वरूप दिए थे।

शुरुआत में कुछ वर्ष सब ठीक रहा। इस बीच दंपती को एक बेटा प्रिंस कुमार और एक बेटी सुप्रिया कुमारी का जन्म हुआ। मगर बेटी के जन्म के बाद स्थिति बिगड़ गई।

पीड़िता के मुताबिक, उसके पति और ससुरालवाले लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। पति उस पर पांच लाख रुपये मायके से लाने का दबाव डालते थे ताकि वे अपने ठेकेदारी के काम में लगा सकें। जब उसने इंकार किया तो उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज और यहां तक कि जलती लकड़ी से दागने जैसी अमानवीय हरकतें की गईं।

लालसा देवी का कहना है कि अब संतोष साह ने मध्य प्रदेश में दूसरी शादी कर ली है और अपनी दूसरी पत्नी को वहीं रखे हुए हैं। वह चाहते हैं कि लालसा देवी किसी तरह घर छोड़ दें ताकि वह दूसरी पत्नी को पूर्वी चंपारण स्थित घर में ला सकें।

वर्तमान में लालसा देवी अपने दो बच्चों के साथ मायके में रह रही हैं और भरण-पोषण के लिए अदालत से न्याय की गुहार लगा रही हैं। उन्होंने कहा – “मेरे पति ने न सिर्फ मुझे धोखा दिया, बल्कि मेरे बच्चों का भी भविष्य अंधेरे में डाल दिया है।”

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और पीड़िता को सुरक्षा व आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए ताकि वह अपने बच्चों के साथ सम्मानपूर्वक जीवन जी सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments