Home National घने कोहरे के चलते कम हुई विजिबिलिटी, 129 फ्लाइट कैंसिल, हवाई यात्रियों...

घने कोहरे के चलते कम हुई विजिबिलिटी, 129 फ्लाइट कैंसिल, हवाई यात्रियों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

0

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार तड़के से घना कोहरा छाया हुआ है। घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो गई। सड़कों पर गाड़ियां धीरे-धीरे चल रही हैं। कोहरे का असर फ्लाइट पर भी पड़ रहा है। कोहरे के कारण आज दिल्ली एयरपोर्ट से 129 फ्लाइट कैंसिल हुईं हैं। दिल्ली एयरपोर्ट ने हवाई यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
एयरलाइंस से संपर्क रखें यात्री
इस एडवाइजरी में कहा गया है, ‘दिल्ली एयरपोर्ट पर कम दृश्यता अभी भी जारी है। सभी उड़ानें सामान्य रूप से चल रही हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि घर से निकलने से पहले नवीनतम उड़ान अपडेट के लिए अपनी-अपनी एयरलाइंस से संपर्क करें।’

शुक्रवार 500 फ्लाइटें देरी से उड़ीं
शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण बड़ी संख्या में फ्लाइट का संचालन बाधित हो गया। दिल्ली के आईजीआई एयर पोर्ट से शुक्रवार को कम से कम 177 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और 500 से अधिक फ्लाइटें देरी से उड़ सकीं।

खराब विजिबिलिटी के चलते ऐसा हुआ
एक अधिकारी ने कहा कि रद्द की गई उड़ानों में प्रस्थान और आगमन दोनों शामिल थे, जिनमें कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी थीं। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के आंकड़ों से पता चला कि खराब विजिबिलिटी के कारण दिन भर में लगभग 500 उड़ानें विलंबित हुईं।

IMD के साथ मिलकर काम कर रहा उड्डयन मंत्रालय
इस बीच, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि वह भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। फ्लाइट के परिचालन संबंधी निर्णय वास्तविक समय के मौसम पूर्वानुमानों के आधार पर लिए जा रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version