Tuesday, October 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalविजय पांडेय पर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप, पीड़ित ने मुख्यमंत्री...

विजय पांडेय पर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप, पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

मीरजापुर, 10 अक्टूबर 2025।
जनपद मीरजापुर के लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी उत्तर निवासी शमशेर पुत्र लक्ष्मी नारायण ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीआईजी विन्ध्याचल मंडल, पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी मीरजापुर से निष्पक्ष जांच व सुरक्षा की मांग की है।

शमशेर ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि 4 अक्टूबर 2025 को वह चैकडैम के पास पानी देखने गया था, तभी गांव के ही विजय पांडेय पुत्र हरिनारायण पांडेय ने अपने साथियों के साथ रास्ता रोककर गाली-गलौज की और पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना को लेकर थाना लालगंज में मुकदमा अपराध संख्या 383/2025 धारा 115(2), 351(3), 352 बी.एन.एस. के तहत दर्ज कराया गया।

पीड़ित का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने न तो आरोपी की गिरफ्तारी की और न ही पिस्तौल बरामद की, जिससे आरोपी का हौसला और बढ़ गया। आरोप है कि विजय पांडेय ने 8 अक्टूबर को अपने मजदूर हीरा पुत्र टेढ़ई हरिजन के नाम से झूठी रिपोर्ट दर्ज कराकर शमशेर, उसके भाई इंद्रजीत व अन्य पर फर्जी एससी/एसटी एक्ट लगवा दिया।

शमशेर का कहना है कि 5 अक्टूबर की रात विजय पांडेय अपने दो अज्ञात साथियों के साथ हथियार लेकर उसके घर पहुंचा और मुकदमा वापस लेने के लिए धमकाया। धमकी दी गई कि यदि केस वापस नहीं लिया गया तो झूठे बलात्कार या एससी/एसटी एक्ट में जेल भिजवा देगा।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी की थाना लालगंज पुलिस से गहरी सांठगांठ है, जिसके चलते अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

शमशेर ने मुख्यमंत्री, डीआईजी, एसपी और डीएम मीरजापुर से गुहार लगाई है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए, फर्जी मुकदमे से मुक्ति दिलाई जाए, तथा विजय पांडेय और उसके साथियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद की जाए।

पीड़ित ने यह भी कहा है कि फर्जी एससी/एसटी मामले की गहन जांच कर सच्चाई उजागर की जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments