Home National गुमशुदा युवक की तलाश में परिवार का दर्दनाक इंतजार, मीडिया और जनता...

गुमशुदा युवक की तलाश में परिवार का दर्दनाक इंतजार, मीडिया और जनता से अपील

0

महराजगंज, थाना फरेंदा — थाना फरेंदा क्षेत्र के ग्राम गढ़वां, पोस्ट हरिया बरगदवा निवासी राम प्रीत यादव के परिवार की खुशी अचानक डर और चिंता में बदल गई है। उनका जवान बेटा, रवि यादव, जो दिल्ली में मजदूरी करता था और मेहनत से कमाई करके अपने घर लौट रहा था, 14 मार्च 2025 को गोंडा स्टेशन पर उतरा। लेकिन तभी से वह कहीं गायब है और उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है।

परिवार के सदस्य बता रहे हैं कि रवि यादव का अचानक इस तरह लापता हो जाना उनके लिए किसी सपने के टूटने से कम नहीं है। परिवार ने खोजबीन और स्थानीय पुलिस से मदद मांगी, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों का कहना है कि वे हर उस जगह पर गए जहाँ रवि का जाना संभव था, लेकिन कहीं भी कोई जानकारी नहीं मिली।

रवि यादव की उम्र लगभग 28 वर्ष है, वह साधारण परिवार से है और दिल्ली में मजदूरी कर अपने घर का भरण-पोषण करता था। उसका लापता होना परिवार के लिए चिंता और भय का विषय बन गया है। परिजन मीडिया के माध्यम से सभी से अपील कर रहे हैं कि अगर किसी के पास रवि के बारे में कोई भी सूचना हो तो तुरंत संपर्क करें ताकि उसे सुरक्षित घर वापस लाया जा सके।

परिवार ने बताया कि वे रवि की सुरक्षित वापसी के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं और जल्द से जल्द अपने बेटे को वापस पाना चाहते हैं। इस बीच, पुलिस प्रशासन से भी गुहार लगाई गई है कि वे इस मामले को प्राथमिकता से देखें और रवि को ढूंढने में मदद करें।

यदि आपको रवि यादव के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है, तो कृपया तत्काल इस नंबर पर संपर्क करें: 73049 80245

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version