Home National गुमशुदा की तलाश: भोजपुर के दिलखुश गिरी 23 जुलाई से लापता, परिजनों...

गुमशुदा की तलाश: भोजपुर के दिलखुश गिरी 23 जुलाई से लापता, परिजनों ने मीडिया से लगाई मदद की गुहार

0

हसन बाजार/भोजपुर (बिहार), 11 अगस्त 2025 — भोजपुर जिले के नारायणपुर मठियां थाना क्षेत्र के निवासी दिलखुश गिरी (उम्र 35 वर्ष), पिता कमेंद्र गिरी, बीते 23 जुलाई 2025 से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं। परिवार का कहना है कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके चलते वे अचानक घर से निकल गए और अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है।

गुमशुदा की पहचान

नाम: दिलखुश गिरी

उम्र: 35 वर्ष

लंबाई: लगभग 5 फीट

रंग: सावला

कपड़े: सुगापंखी (हल्का हरा) रंग की शर्ट और बब्लू (नीला) रंग की पैंट

पता: नारायणपुर मठियां थाना, जिला भोजपुर, बिहार (पिन- 802204)

परिवार ने भावुक अपील करते हुए कहा, “अगर किसी को भी दिलखुश के बारे में कोई जानकारी मिले, तो कृपया हमें तुरंत बताएं। यह हमारे लिए किसी जान से कम नहीं है।”

संपर्क नंबर: 7050562267, 8511972455

दिलखुश गिरी की मां मीना देवी और पिता कमेंद्र गिरी ने मीडिया और आम जनता से गुहार लगाई है कि उन्हें जल्द से जल्द ढूंढकर परिवार के हवाले किया जाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version