Thursday, October 30, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalहरदोई: बहन के अपहरण के मामले में परिवार ने प्रशासन से मांगी...

हरदोई: बहन के अपहरण के मामले में परिवार ने प्रशासन से मांगी न्याय की गुहार

हरदोई। चाम उसनरी गाँव के निवासी अमरीश कुमार ने अपनी बहन की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से न्याय की मांग की है। अमरीश ने बताया कि उसकी बहन जसगती की जान को गंभीर खतरा है, और स्थानीय पुलिस तथा उच्च अधिकारियों को दी गई शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

प्रार्थी के अनुसार, 22 अप्रैल 2024 की रात लगभग 10:30 बजे गाँव के कुछ व्यक्तियों ने पथरी की झोपड़ी में प्रवेश कर उसकी बहन को जबरदस्ती अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान अमित सिंह और मशाल सिंह ने तलवार के दम पर धमकियां दीं। अमरीश ने बताया कि उसने 112 नंबर पर मदद के लिए संपर्क किया, लेकिन आरोपी उसके आश्रम में घुस आए और मोबाइल व बक्सा भी जब्त कर लिया।

इसके बाद, 2 मई 2024 को शाम लगभग 4 बजे आरोपी अमित सिंह, मशाल सिंह, नन्हे लाल, छोटे लाल, दिनेश, छोटे भैया और लाल साहब बक्स हथियारों के बल पर उसकी बहन को फिर से जबरदस्ती अपने साथ ले गए।

अमरीश कुमार ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम की सूचना स्थानीय पुलिस थाना और उच्च अधिकारियों को दी गई, लेकिन अब तक उसकी बहन की बरामदगी नहीं हुई और आरोपियों के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई।

अमरीश ने प्रशासन से आग्रह किया है कि उसके द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में वर्णित तथ्यों के आधार पर आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए और उसकी बहन की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments