गढ़ा कालोनी में बढ़ा तनाव: पड़ोसी विवाद ने लिया खतरनाक रूप—महिला को गालियां, परिवार को धमकियां, देर रात घर में घुसकर मारपीट की कोशिश; पीड़ित बोला—“कभी भी जान जा सकती है”
गढ़ा कालोनी | दोानीका सिटी थाना क्षेत्र
गढ़ा कालोनी, नसीब विहार इलायचीपुर क्षेत्र में रहने वाले कृष्णा पुत्र डॉ. पिता अजय पाल पुत्र श्री किसन ने गंभीर आरोप लगाते हुए थाना दोनीका सिटी में शिकायत दी है। पीड़ित परिवार का कहना है कि मामूली बात से शुरू हुआ पड़ोसी विवाद अब जानलेवा धमकियों और घर में घुसकर मारपीट तक पहुंच गया है। पीड़ित ने बताया कि इन घटनाओं के पीछे पड़ोसी अमित और उसके साथ आने वाले कई अज्ञात लोग शामिल हैं।
पीड़ित श्री किसन के अनुसार घटना की शुरुआत तब हुई जब पड़ोसी अमित की बेटी ने लहंगा पहना हुआ था। उसी दौरान कृष्णा की बेटी रितु भी शादी समारोह में जा रही थी। रितु ने पड़ोस की लड़की के लहंगे की तारीफ करते हुए कहा कि “बरखा को यह लहंगा बहुत अच्छा लग रहा है।” बस इसी साधारण टिप्पणी पर अमित की पत्नी ने नाराजगी जताते हुए रितु से झगड़ा शुरू कर दिया और कथित रूप से पूरे परिवार को गालियां देने लगीं। पीड़ित परिवार का कहना है कि महिला ने कहा—“आज के बाद दिखाई मत देना”, साथ ही कई आपत्तिजनक बातें कहीं।
श्री किसन ने बताया कि इस विवाद के बाद अगले ही दिन, दिनांक 23 नवंबर 2025 की रात करीब 12 बजे तीन लोग अचानक उनके घर के पास आए और गेट पीटने लगे। जब कृष्णा ने गेट खोला तो आरोपियों ने कथित रूप से तमंचा और ओर धारे धार हथियार निकालने की कोशिश की। पीड़ित ने तत्काल गेट बंद कर 100 नंबर पर फोन किया, लेकिन घटना की सूचना देने के बाद भी पुलिस लगभग 2–3 घंटे देर से पहुंची।
पीड़ित का आरोप है कि देर रात लगभग साढ़े 12 बजे आरोपी फिर लौटे और गालियां देते हुए घर में घुसने की कोशिश करते रहे। परिवार ने पूरी रात भय में गुजारी। श्री किसन का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है—लगभग एक साल पहले सितंबर माह में बच्चों के बीच हुए मामूली झगड़े के बाद से ही विपक्षी लगातार रंजिश रखते आ रहे हैं। तब से अब तक यह दूसरी बड़ी जानलेवा धमकी और हमला है।
श्री किसन और उनके परिवार का कहना है कि विपक्षी खुलेआम धमकी देते हैं कि “अगर अकेले में मिले तो जान से मार देंगे… जितना आवेदन करना है कर लो, पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।” इस तरह की धमकियों से चार बच्चों वाला यह परिवार भय और दहशत में जी रहा है। उनका कहना है कि घर से निकलना भी मुश्किल बना दिया गया है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्होंने थाने से लेकर अन्य जिम्मेदार अधिकारियों तक लिखित आवेदन दिए, लेकिन अभी तक किसी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। आरोप है कि पुलिस मौके पर पहुंचने के बाद भी वीडियो बनाने वाले युवक को आरोपी डराने लगे—“वीडियो बंद कर, नहीं तो तुझे भी मार देंगे।”
श्री किसन का कहना है कि अगर प्रशासन ने समय रहते हस्तक्षेप नहीं किया, तो “किसी की जान भी जा सकती है।” परिवार ने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ी घटना न हो सके।
पीड़ित परिवार का कहना है कि हमारी खबर योगी आदित्यनाथ तक पहुंचे और हमें इंसाफ मिले अगर समय रहते कोई कार्यवाही नहीं हुई तो हमारे घर में किसी की जान भी जा सकती है
पता: गढ़ा कालोनी, नसीब विहार
मोबाइल: 9540643811
—


