Wednesday, October 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalटीम इंडिया की प्लेइंग 11 तय, कप्तान जसप्रीत बुमराह ने किया बड़ा...

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 तय, कप्तान जसप्रीत बुमराह ने किया बड़ा खुलासा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ा खुलासा किया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी एक हफ्ते से भी लंबे समय से पर्थ में प्रैक्टिस कर रहे हैं। सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। मैच से एक दिन पहले यानी कि 21 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और इस दौरान दोनों ने कई बड़े खुलासे किए। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तान जसप्रीत बुमराह के हाथों में है। दरअसल रोहित शर्मा हाल ही में पिता बने हैं जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सके हैं।
टीम इंडिया प्लेइंग 11 हुई तय
भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11 को लेकर बात करें तो, जब जसप्रीत बुमराह से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया प्लेइंग 11 क्या होगी। इस पर बुमराह ने मुस्कराते हुए जवाब दिया और बताया कि टीम इंडिया प्लेइंग 11 तय हो गई है। हालांकि वह इसका खुलासा कल यानी कि मैच वाले दिन 22 नवंबर को करेंगे। टीम इंडिया को कुछ स्टार खिलाड़ी सीरीज का पहला मैच मिस करेंगे। जिसमें रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल का नाम भी शामिल है। हालांकि बुमराह ने इस पर कुछ खास अपडेट नहीं दिया है।

टीम इंडिया के लिए कुछ खिलाड़ी सीरीज के पहले मुकाबले में डेब्यू भी कर सकते हैं। उन खिलाड़ियों में नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा का नाम शामिल हो सकता है। बुमराह ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहा कि वह चाहते हैं कि टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी इस सीरीज के दौरान बड़ी जिम्मेदारियों को उठाए। बुमराह ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता था कि वह इस सीरीज के पहले मैच में कप्तानी करेंगे, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया आने के बाद टीम मैनेजमेंट और कोच ने बता कि रोहित शर्मा पहला मैच मिस करेंगे। ऐसे में उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments