नोएडा | विशेष रिपोर्ट
गौतमबुद्ध नगर के नोएडा सेक्टर-73 सर्फाबाद से वाहन चोरी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले अमित कुमार की टाटा नेक्सॉन (ग्रे कलर) रात के अंधेरे में पार्किंग से चोरी हो गई। पीड़ित ने थाना सेक्टर-113 में लिखित शिकायत देकर पुलिस से तत्काल कार्रवाई और वाहन बरामदगी की गुहार लगाई है।
पीड़ित अमित कुमार पुत्र सतीश चन्द्र, मूल निवासी तितवनपुर, थाना नवाबगंज, फर्रुखाबाद हैं और वर्तमान में कपिल यादव के मकान, ग्राम सर्फाबाद, सेक्टर-73 नोएडा में किराए पर रह रहे थे। अमित कुमार का कहना है कि वह 21 दिसंबर 2025 की रात अपने काम से लौटकर करीब 8:30 से 9:00 बजे के बीच अपनी चार पहिया टाटा नेक्सॉन (वाहन संख्या HRB7P 3015, Chassis No. MAT627462RLA09710) को पप्पू यादव के मकान की पार्किंग में खड़ी कर अपने कमरे में चले गए थे।
सुबह 22 दिसंबर 2025 को करीब 10:00 बजे जब अमित कुमार अपनी गाड़ी लेने पार्किंग में पहुंचे, तो वहां उनकी कार मौजूद नहीं थी। आसपास तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित का मानना है कि किसी अज्ञात चोर ने रात के दौरान वाहन चोरी कर लिया।
अमित कुमार ने बताया कि वह उस मकान में सिर्फ दो दिन पहले ही रहने आए थे और मकान मालिक द्वारा पार्किंग के लिए 300 रुपये प्रतिमाह तय किए गए थे। इसके बावजूद सुरक्षित बताई गई पार्किंग से वाहन चोरी हो जाना कई सवाल खड़े करता है।
घटना के बाद अमित कुमार ने थाना सेक्टर-113 नोएडा में लिखित शिकायत देकर पुलिस से FIR दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से भी प्रशासन से अपील की है कि उनकी मेहनत की कमाई से खरीदी गई गाड़ी को जल्द से जल्द बरामद किया जाए, क्योंकि वाहन उनके रोज़गार का मुख्य साधन है।
नोएडा में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं ने आम लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में कितनी तेजी से जांच कर चोरों तक पहुंच पाती है और पीड़ित को राहत दिला पाती है।
संपर्क (पीड़ित):
9870387855
8279950635


