Home National गुजरात से अजीबोगरीब दावा: खुद को महापुरुष बताने वाले भक्त ने कहा...

गुजरात से अजीबोगरीब दावा: खुद को महापुरुष बताने वाले भक्त ने कहा – “देव शक्तियां मुझमें स्थापित, मानवता की भलाई के लिए करना चाहता हूं स्थापना”

0

पंचमहाल (गुजरात)।
जिले के मोरवा हडफ तालुका के गाज़ीपुर गांव से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां रहने वाले पटेल लक्ष्मण सिंह पर्वत सिंह ने मीडिया से बातचीत में दावा किया है कि उन्हें भगवान ने विशेष शक्तियां प्रदान की हैं। उनका कहना है कि वे जन्म से ही कष्ट झेलते आ रहे हैं और इन कष्टों के पीछे दिव्य कारण है।

लक्ष्मण सिंह का दावा है कि भगवान ने उन्हें “महापुरुष” के रूप में धरती पर भेजा है ताकि वे मानव जाति के सुख-शांति और आपदाओं से रक्षा कर सकें। उन्होंने बताया कि यह दिव्य शक्तियां उन्हें कठिन तपस्या और भक्ति के फलस्वरूप प्राप्त हुई हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि भगवान ने उन्हें बताया है कि एक देवी ने भी भारत में अवतार लिया है, जो ब्रह्मचारी जीवन जी रही हैं। उनका कहना है कि वह देवी मानवता की सेवा के लिए जन्मी हैं, लेकिन राजनीतिक कारणों और समाज में लगे कलंक की वजह से अब तक अपनी पहचान उजागर नहीं कर पाई हैं।

लक्ष्मण सिंह ने कहा—

“मैं ब्रह्मचारी जीवन जी रहा हूं क्योंकि यह आवश्यक है। भगवान ने मुझे बताया है कि मेरे साथ एक देवी का भी जन्म हुआ है, जो मेरी तरह तपस्या कर रही हैं। यदि हमारी शक्तियों की स्थापना हो जाए तो पृथ्वी पर सुख-शांति स्थापित हो सकती है और कोई भी संकट मानवता को प्रभावित नहीं कर पाएगा।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारत के नेताओं ने उस देवी के साथ अन्याय किया है, जिससे वह आज तक अपने दिव्य उद्देश्य को पूरा नहीं कर पाई हैं।

इस पूरे दावे ने स्थानीय स्तर पर चर्चा का माहौल बना दिया है। कुछ लोग इसे आस्था और श्रद्धा से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ इसे अंधविश्वास मान रहे हैं। फिलहाल लक्ष्मण सिंह मीडिया और समाज से अपील कर रहे हैं कि उनके साथ मिलकर देव शक्तियों की स्थापना हो, जिससे मानव जाति को सुख-शांति और सुरक्षा मिल सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version