मधुबनी (बिहार)।
मधुबनी जिले के जीतावरा गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाले रोहित कुमार ने अपनी पत्नी निक्की देवी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह घर से करीब 1 लाख 30 हजार रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने और नकदी लेकर फरार हो गई है।
शादी को नहीं हुआ एक साल पूरा
रोहित कुमार और निक्की देवी की शादी दिसंबर 2024 में जीतावरा गांव में परिवार की रजामंदी से पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। यह एक अरेंज मैरिज थी। शादी के बाद से ही रोहित अपने जीजा मुकेश सैनी के साथ केरल में रहकर काम कर रहे हैं। वहीं निक्की देवी ससुराल में रहती थीं।
फोन पर किसी और से बातचीत का आरोप
रोहित का कहना है कि शादी के कुछ समय बाद ही उनकी पत्नी का व्यवहार बदलने लगा। वह अक्सर मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात युवक से बातचीत करती थी। इस पर शक होने पर एक दिन रोहित की मां ओरी देवी ने उसे फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया। उन्होंने तत्काल मोबाइल फोन छीनकर सिम कार्ड निकाल दिया और फोन को अलमारी में रख दिया।
मायके गई और फिर लौटी
घटना के बाद निक्की देवी ने अपने पिता को बुलाया और मायके चली गईं। करीब 15 दिन तक वहीं रहीं। इसके बाद वह ससुराल लौटीं, लेकिन परिवार को अंदाजा नहीं था कि आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ जाएंगे।
अलमारी का ताला तोड़कर जेवर और नकदी लेकर फरार
रोहित ने बताया कि शनिवार, 20 सितंबर 2025 को निक्की देवी ने अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखे फोन को निकाल लिया। साथ ही करीब 1 लाख 30 हजार रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने और नकदी लेकर फरार हो गई। रोहित का आरोप है कि इन गहनों में उसकी बहन के आभूषण भी शामिल थे।
उत्तराखंड निवासी युवक के साथ भागने की आशंका
परिवार का दावा है कि निक्की अब एक युवक के साथ भाग गई है, जिसकी पहचान उत्तराखंड निवासी लड़के के रूप में बताई जा रही है। अचानक हुए इस घटनाक्रम से पूरा परिवार स्तब्ध है और गांव में इस मामले की चर्चा जोरों पर है।
पुलिस से गुहार
रोहित और उनके परिजनों ने स्थानीय पुलिस से मामले की लिखित शिकायत करने की तैयारी शुरू कर दी है। उनका कहना है कि बहुमूल्य जेवरात और नकदी की चोरी के साथ-साथ निक्की के लापता होने से परिवार मानसिक और आर्थिक संकट में आ गया है।
—