Sunday, October 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalस्टार्टअप और MSME को समर्थन मिलेगा; 17वें राष्ट्रीय रोजगार मेले में PM...

स्टार्टअप और MSME को समर्थन मिलेगा; 17वें राष्ट्रीय रोजगार मेले में PM मोदी ने कही बड़ी बात, जानें और क्या कहा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी ने आज 17वें राष्ट्रीय रोजगार मेले में नवनियुक्त पदाधिकारियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश के युवाओं को लेकर बात की है। इतना ही नहीं है, पीएम मोदी ने बताया कि भारत की विदेश नीति भी भारत के युवाओं के हितों पर केंद्रित होता है। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि कुछ देशों के साथ कुछ समझौते किए गए हैं और उन समझौतों से देश में निवेश बढ़ेगा जिससे स्टार्टअप्स और MSME को भी समर्थन मिलेगा। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि रोजगार मेले में पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा।रोजगार मेले में PM मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से 17वें राष्ट्रीय रोजगार मेले में कहा, ‘आज भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। हम भारत की युवा क्षमता को एक बड़ी ताकत मानते हैं। हम हर क्षेत्र में इसी दृष्टिकोण और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमारी विदेश नीति भी भारत के युवाओं के हितों पर केंद्रित है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी कूटनीतिक वार्ताएं और वैश्विक समझौता ज्ञापनों में युवा प्रशिक्षण, कौशल विकास और रोज़गार सृजन शामिल हैं।’

भारत और ब्रिटेन के बीच इन क्षेत्रों में निवेश पर बनी सहमति
इस रोजगार मेले में पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘हाल ही में, ब्रिटिश प्रधानमंत्री भारत आए थे। उनकी यात्रा के दौरान, भारत और ब्रिटेन ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता, वित्तीय प्रौद्योगिकी और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। कुछ महीने पहले भारत और ब्रिटेन के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते से भी नए अवसर पैदा होंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘इसी तरह, कई यूरोपीय देशों के साथ निवेश साझेदारियां स्थापित की गई हैं। इनसे हज़ारों नए रोज़गार सृजित होने की उम्मीद है। ब्राज़ील, सिंगापुर, कोरिया और कनाडा सहित कई देशों के साथ समझौते किए गए हैं। इनसे निवेश बढ़ेगा। स्टार्टअप्स और MSME को समर्थन मिलेगा। निर्यात बढ़ेगा और युवाओं को वैश्विक परियोजनाओं पर काम करने के नए अवसर मिलेंगे। इससे कई अवसर पैदा होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments