Wednesday, October 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalसोनौली डिपो में रिश्वतखोरी का गंभीर आरोप — चालक ने की मुख्यमंत्री...

सोनौली डिपो में रिश्वतखोरी का गंभीर आरोप — चालक ने की मुख्यमंत्री से गोपनीय जांच की मांग

सोनौली/महराजगंज, 27 सितंबर 2025 — सोनौली डिपो के एआरएम संजय प्रेमी पर चालकों से बार-बार रिश्वत लेकर बस नहीं देने के गंभीर आरोप लगे हैं। शिकायतकर्ता राजू (पुत्र — श्री टांसे), निवासी ग्राम मुड़ली, पोस्ट करैलिया, थाना कोल्हुई, जिला महराजगंज ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से इस मामले की गोपनीय जांच और विभागीय कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत के अनुसार राजू वर्ष 2018 से संविदा चालक के तौर पर सोनौली डिपो में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि नई बस चलाने के नाम पर एआरएम संजय प्रेमी ने उन्हें प्रारम्भ में 5,000 रुपए रिश्वत के रूप में लिये और गाड़ी दे दी। इसके बाद राजू ने घर पर आवश्यक कार्य के लिए तीन दिन की छुट्टी ली — लौटने पर उन्हें गाड़ी पर ड्यूटी नहीं दी गई और एक हफ्ता दौड़ाने के बाद फिर 4,000 रुपये लेकर गाड़ी दी गई।

सोनौली डिपो वाले कह रहे है की तुम यह मना कर दो को 5000 और 4000 वाली बात झूठी है तब तुझे ड्यूटी कर लगा देगे।

राजू ने आगे कहा कि दिनांक 08-09-2025 को पारिवारिक विवाद के कारण उन्होंने पुनः चार दिन की छुट्टी ली। छुट्टी के बाद जब ड्यूटी के लिए गए तो एआरएम संजय प्रेमी ने ड्यूटी देने से इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें एक माह बाद ही ड्यूटी पर लगाया जाएगा तथा जिस गाड़ी पर वे पहले चलते थे वह किसी और को दे दी गई। शिकायत में यह भी कहा गया है कि यह रवैया अन्य चालकों के साथ भी अपनाया जाता है और इससे वे बेसहारा व आर्थिक तंगी के कारण परेशान हैं।

शिकायतकर्ता ने 19-09-2025 को भी प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन उनका आरोप है कि डिपो कार्यालय के बाबू सत्य प्रकाश व अशोक बाबू उन पर दबाव डाल रहे हैं और स्टैम्प पर लिखने को कह रहे हैं कि उन्होंने रुपए नहीं लिए — यदि वह जोर नहीं मानेंगे तो ड्यूटी पर नहीं लगाएंगे और कह रहे हैं कि वे कहीं अन्यत्र ट्रक या अन्य वाहन चला लें। रिपोर्ट में उल्लेख है कि यह सारी घटनाएँ चालकों के लिए रोज़मर्रा की परेशानी बन चुकी हैं।

शिकायत में मांग की गई है कि मामले की गोपनीय और त्वरित जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाए ताकि अन्य चालकों को भी न्याय मिल सके और डिपो में चल रही कथित बेज़रूरत करारी (अनियमितताओं) पर रोक लग सके।

डिपो/परिवहन विभाग से मिली एक प्रारंभिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। शिकायतकर्ता ने अपनी पहचान और पता भी पत्र में दिया है तथा सरकार से न्याय की प्रार्थना की है।

शिकायतकर्ता का कहना है (संक्षेप):
“मैं संविदा चालक हूँ। बस चलाने के बदले मुझसे पैसे लिए गए। छुट्टी लेने पर गाड़ी नहीं दी जा रही और दफ्तर के कर्मचारी दबाव बना रहे हैं — कृपया सरकार से गोपनीय जांच कराकर न्याय दिलाया जाए।”

एआरएम संजय प्रेमी, सोनौली डिपो, महराजगंज
मोबाइल नंबर : 8871022710

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments