प्रतापगढ़ में प्रेमप्रसंग का सनसनीखेज मामला
पति राकेश दिल्ली भागा, दो मासूम बेटियों और पत्नी शीला को छोड़ गया
जातिगत उपेक्षा और घरेलू कलह से टूटा पूरा परिवार, कार्रवाई की मांग तेज
प्रतापगढ़/कोरिया
प्रतापगढ़ जिले के भैरोपुर थाना महेशगंज क्षेत्र में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कोरिया क्षेत्र के रहने वाले रामू ने अपनी बहन शीला (30) के साथ हुए कथित धोखे और प्रताड़ना की दास्तान बयां करते हुए पुलिस और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। शीला की शादी वर्ष 2014 में राकेश से हुई थी। शुरुआती कुछ साल सामान्य रहे, लेकिन धीरे-धीरे रिश्तों में दरार बढ़ती गई।
परिवार का आरोप है कि करीब एक साल पहले राकेश एक युवती अंतिमा (पिता—संकटहा, सुल्तानपुर) को लेकर अचानक घर छोड़कर दिल्ली भाग गया। बताया जा रहा है कि पत्नी शीला को पहले से राकेश और अंतिमा के बीच संबंधों पर शक था, लेकिन जब उसने यह बात परिवार और समाज से कही, तो किसी ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया।
इधर दो मासूम बेटियाँ अंशिका और आशिकी पीछे छूट गईं, उधर राकेश और अंतिमा के कथित संबंधों की चर्चा तेज हो गई।
परिवार के मुताबिक कुछ समय पहले राकेश अंतिमा के साथ चोरी-छुपे प्रतापगढ़ लौटा, तो विवाद इतना बढ़ गया कि शीला ने विरोध करते हुए दोनों को घर से बाहर कर दिया। इसके बाद दोनों फिर भाग गए। इस घटना के बाद शीला और उसका मायका पक्ष सदमे में है। आरोप है कि राकेश ने न सिर्फ शादीशुदा जीवन को तोड़ा, बल्कि कथित जातिगत भेदभाव के कारण शीला को मानसिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी।
वर्तमान समय में शीला ससुराल में अकेले रह रही है और दोनों बच्चियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। परिवार ने प्रशासन और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि राकेश और अंतिमा पर कानूनी कार्रवाई हो सके और बच्चों की परवरिश सुरक्षित हो ।
