Wednesday, September 17, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalछतरपुर से महिला के रहस्यमय ढंग से लापता होने से सनसनी

छतरपुर से महिला के रहस्यमय ढंग से लापता होने से सनसनी

छतरपुर ज़िले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत संकट मोचन पहाड़िया हुसैनी मस्जिद के पास से एक महिला रहनुमा खातून (उम्र 24 वर्ष) रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, फरियादी साबिर अली (पति) ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 27 जुलाई 2025 को दोपहर लगभग 2:30 बजे उनकी पत्नी रहनुमा घर से निकली थी और उसके बाद से वापस नहीं लौटी। जब पति ने उन्हें फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ।

घर लौटने पर परिजनों ने बताया कि रहनुमा थोड़ी देर पहले घर से बाहर गई थी। लेकिन जब काफ़ी समय तक कोई सुराग नहीं मिला, तो चिंता और बढ़ गई। इसके बाद घर की तलाशी ली गई तो घर में रखे 80 हज़ार रुपये नकद और कुछ जेवर भी गायब मिले।

परिजनों ने शक जताया है कि रहनुमा अपने पति के भाई मोनू शाह के कहने पर बिना बताए घर छोड़कर गई है।

गुमशुदा महिला का हुलिया

नाम: रहनुमा खातून

पति का नाम: साबिर अली

उम्र: 24 वर्ष

कद: 5 फुट 6 इंच

रंग: साँवला

चेहरा: गोल

पहचान: काले रंग का नकाब पहने हुए थी, साथ ही सफेद रंग का बैग और काला मोबाइल फोन (सिम नंबर 7828411478) ले गई है।

गुमशुदगी की रिपोर्ट

रिपोर्ट नंबर: 0019/2025

जी.डी. नंबर: 072

गुमशुदगी का समय: 27/07/2025, दोपहर 2:30 बजे

स्थान: संकट मोचन पहाड़िया, हुसैनी मस्जिद के पास, थाना सिविल लाइन, छतरपुर

इस घटना की जानकारी सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द रहनुमा का पता लगाए।

फिलहाल पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments