Home National पत्नी राखी और ससुराल जनों पर सनोज ने लगाया जान से मारने...

पत्नी राखी और ससुराल जनों पर सनोज ने लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप, सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज से मचा हड़कंप

0

सहारनपुर/देवबंद:
रोहाना मिल की रहने वाली राखी (पुत्री राजू) और उसके माता पिता पक्ष पर गंभीर आरोप लगे हैं। पति सनोज (पुत्र सोमपाल, निवासी मकान संख्या-528, राजूपुर-5, थाना देवबंद, तहसील देवबंद, जिला सहारनपुर, पिन-247554) ने शिकायत में कहा है कि पत्नी राखी व ससुरालियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

इस पूरे विवाद से जुड़ा एक व्हाट्सऐप मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है।

शिकायतकर्ता का बयान

शिकायतकर्ता का कहना है:

“लड़की को सज़ा मिलनी चाहिए।”

“वीडियो वायरल होना चाहिए ताकि समाज को सच पता चले।”

आर्थिक विवाद का पहलू

मैसेज में यह भी आरोप लगाया गया है कि ₹15,000 की रकम लड़की के खाते से निकाली गई। हालांकि, इस संबंध में अब तक कोई ठोस बैंक दस्तावेज या सबूत सामने नहीं आया है।

सोशल मीडिया पर वायरल करने की तैयारी

शिकायतकर्ता ने चेतावनी दी है कि वह इस पूरे मामले को इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर वीडियो/फोटो के जरिए वायरल करेगा, ताकि अधिकारियों तक बात पहुंचे और सख्त कार्रवाई हो।

पुलिस जांच का इंतजार

फिलहाल, मामला केवल वायरल मैसेज और आरोपों तक ही सीमित है। अभी तक न तो कोई एफआईआर दर्ज हुई है और न ही पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। आरोपों की सच्चाई पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी।

कानूनी विशेषज्ञों की राय

बिना सबूत लगाए गए आरोप मानहानि की श्रेणी में आ सकते हैं।

पीड़ित को चाहिए कि वह थाने या साइबर सेल में लिखित शिकायत दर्ज कराए और वीडियो व बैंक ट्रांज़ैक्शन जैसे डिजिटल सबूत उपलब्ध कराए।

सोशल मीडिया पर वायरल करना दबाव जरूर बनाता है, लेकिन न्याय केवल कानूनी प्रक्रिया और अदालत से ही संभव है।

सनोज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में मुझे या मेरे परिवार को कुछ नुकसान पहुंचता है तो इसके जिम्मेवार मेरी पत्नी और मेरे ससुराल वाले होंगे।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version