नमस्कार दोस्तों ई खबर में आपका स्वागत है आज हम बात करेंगे
दिल्ली में बड़ी ठगी: नौकरी के नाम पर युवक से ₹2.20 लाख हड़पे, आरोपी दैवेन्द्र शर्मा पर FIR दर्ज
नई दिल्ली, 28 जून 2025: राजधानी दिल्ली में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के फूलपुर निवासी सुनील कुमार पटेल ने ओखला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि दैवेन्द्र कुमार शर्मा (मो. 8399382325) ने उनसे कुल ₹2.20 लाख ठग लिए।
सुनील कुमार ने बताया कि दिल्ली में उनकी मुलाकात ऋषिकेश नामक युवक से हुई, जिसने उन्हें एक कथित एचआर अधिकारी दैवेन्द्र कुमार शर्मा से मिलवाया। आरोपी ने दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर प्रति व्यक्ति ₹50,000 की मांग की। विश्वास में आकर सुनील ने पहले ₹1 लाख नकद और बाद में अन्य माध्यमों से कुल ₹2.20 लाख दे दिए।
पैसे लेने के बाद आरोपी ने न तो नौकरी दिलाई और न ही पैसे लौटाए। जब पीड़ित ने संपर्क करने की कोशिश की तो फोन नहीं उठाए गए या टाल-मटोल की गई।
ओखला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायत की एक प्रति पुलिस आयुक्त और डीसीपी (साउथ ईस्ट) को भी भेजी गई है। आरोपी ने खुद को HR International, ओखला फेज़-2 से जुड़ा बताया है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी जांच का विषय है।
क्या है पूरा मामला
दिल्ली में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ₹2.20 लाख की ठगी, शिकायत दर्ज
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (प्रयागराज) जिले के फूलपुर निवासी सुनील कुमार पटेल ने ओखला पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि दैवेन्द्र कुमार शर्मा नामक व्यक्ति ने उनके साथ करीब ₹2.20 लाख की ठगी की है।
शिकायतकर्ता सुनील कुमार ने बताया कि वह अक्सर काम के सिलसिले में दिल्ली आते-जाते रहते हैं। दिल्ली में उनकी मुलाकात ऋषिकेश नाम के एक युवक से हुई, जिससे उनकी दोस्ती हो गई। जब सुनील ने अपने दो भाइयों — अनिल कुमार और रवि कुमार — के लिए नौकरी की तलाश के बारे में ऋषिकेश से बात की, तो उसने उन्हें एक कथित एचआर अधिकारी दैवेन्द्र कुमार शर्मा से मिलवाया, जो खुद को HR International, ओखला में कार्यरत बताता था।
विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगे पैसे
दैवेन्द्र शर्मा ने दोनों भाइयों को दुबई में नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया और प्रति व्यक्ति ₹50,000 की मांग की। विश्वास में आकर सुनील कुमार ने उन्हें एक लाख रुपये नकद दे दिए। इसके बाद दैवेन्द्र ने अलग-अलग बहानों से और पैसे की मांग की, जो कि सुनील ने ऑनलाइन माध्यम से भेजे। कुल मिलाकर सुनील ने ₹2,20,000 दे दिए।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि पैसे लेने के बाद दैवेन्द्र शर्मा न तो नौकरी दिला पाया और न ही पैसे लौटाए। जब सुनील ने कई बार संपर्क करने की कोशिश की, तो या तो फोन नहीं उठाया गया या टाल-मटोल करके जवाब दिया गया।
पुलिस में शिकायत, उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया गया
आख़िरकार ठगी का अंदेशा होने पर सुनील कुमार ने दिनांक 28 जून 2025 को ओखला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत की एक प्रति पुलिस आयुक्त, डीसीपी (साउथ ईस्ट) और अन्य संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई है। उन्होंने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि वह और किसी के साथ इस प्रकार की धोखाधड़ी न कर सके।
HR International की भूमिका संदिग्ध
गौरतलब है कि आरोपी ने खुद को HR International कंपनी से जुड़ा हुआ बताया है और कंपनी का पता भी ओखला फेज़-2, इंडस्ट्रियल एस्टेट का दिया है। इस संबंध में अब यह जांच का विषय है कि क्या वास्तव में वह व्यक्ति कंपनी से जुड़ा है या नाम का गलत इस्तेमाल कर रहा है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी से पूछताछ कर सकती है। परंतु आज तक कोई इस प्रकार की कार्रवाई को देखते हुए लग रहा है कि न्याय मिलना मुश्किल है फिर भी पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद है।
पीड़ित की अपील: आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि वह और किसी को धोखा न दे सके।