Home National गया के नौडीहा गांव का राहुल सोशल मीडिया पर बिखेर रहा है...

गया के नौडीहा गांव का राहुल सोशल मीडिया पर बिखेर रहा है अपनी प्रतिभा, डांस वीडियो से बना रहा है पहचान

0

गया (बिहार)।
गया जिले के नौडीहा गांव का 27 वर्षीय राहुल इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी कला और मेहनत के बल पर नई पहचान बना रहा है। आर्केस्ट्रा डांसर के रूप में काम करने वाला राहुल इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर लगातार डांस वीडियो अपलोड कर रहा है, जिन्हें दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

राहुल एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखता है। उसके पिता बच्चन मांझी और माता गौरी देवी ने सीमित संसाधनों के बावजूद उसे हमेशा प्रोत्साहित किया। राहुल ने इंस्टाग्राम पर @sonu_rdx113 नाम से अकाउंट बनाकर अपने डांसिंग टैलेंट को सामने लाना शुरू किया। अब तक वह 77 से ज्यादा फॉलोअर्स जुटा चुका है।

राहुल अब यूट्यूब पर भी सक्रिय हो गया है, जहां उसका चैनल @sonubrand11 नाम से है। वह चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उसकी प्रतिभा से परिचित हों और उसे आगे बढ़ने में सहयोग करें। उसका सपना है कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से न सिर्फ अपनी पहचान बनाए, बल्कि परिवार की आर्थिक स्थिति को भी बेहतर बना सके।

स्थानीय लोगों का कहना है कि राहुल का संघर्ष और मेहनत आज गांव के युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन चुकी है। सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म पर उसका टैलेंट धीरे-धीरे उभर रहा है और उसे पहचान मिलनी शुरू हो गई है।

राहुल ने अपने समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों का सहयोग ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। उसने अपील की है कि लोग उसके इंस्टाग्राम और यूट्यूब वीडियो को देखें, शेयर करें और उसे आगे बढ़ने में मदद करें।

सोशल मीडिया के माध्यम से छूना चाहता है नई ऊंचाइयां

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version