नोएडा/गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश):
नोएडा के भंगेल फेस-2 निवासी दीपक (35 वर्ष) पुत्र राजेंद्र व माता स्व. सुशीला देवी गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। दीपक ने बताया कि उनकी किडनी में पथरी है, जिसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें भारी काम करने से मना किया है। पहले वह मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे, लेकिन बीमारी के कारण अब काम करने में असमर्थ हैं।
दीपक ने कहा कि घर में कोई अन्य कमाने वाला नहीं है। उनकी पत्नी और पिता घर पर हैं और परिवार की जिम्मेदारी पहले उन्हीं पर थी। इलाज और रोज़गार दोनों के अभाव में परिवार की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है।
पीड़ित दीपक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आर्थिक सहायता, इलाज में मदद और उपयुक्त रोजगार उपलब्ध कराने की अपील की है। उन्होंने समाज के लोगों से भी मानवीय सहयोग का अनुरोध किया है।
सहायता के लिए (Google Pay): 8700609402
पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता की जरूरत है।
