Wednesday, September 17, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNational वार्ड 71 में सड़क समस्या से परेशान लोग, पार्षद पर उठे सवाल

 वार्ड 71 में सड़क समस्या से परेशान लोग, पार्षद पर उठे सवाल

वार्ड नंबर 71 के लोग लंबे समय से सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने सड़क निर्माण और मरम्मत के लिए कई बार पार्षद मुकेश जी से संपर्क किया, लेकिन हर बार उन्हें टाल-मटोल भरे जवाब ही मिले।

निवासियों के अनुसार, सड़क की समस्या को लेकर पार्षद को लगभग 50 बार फोन किया गया, लेकिन न तो पार्षद इस मामले में गंभीर दिखाई दे रहे हैं और न ही सरकार या जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) इस ओर ध्यान दे रहा है।

लोगों का कहना है कि टूटी-फूटी सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है और बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी परेशानी झेल रहे हैं। बारिश के मौसम में तो हालात और भी बिगड़ जाते हैं।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि जल्द से जल्द वार्ड 71 की सड़कें ठीक कराई जाएं, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments