न्यू मुंबई बेलापुर ।
में रहने वाले परमेश्वर नामक व्यक्ति इन दिनों बेहद परेशान हैं। उनकी पत्नी ज्योति से उनकी शादी को लगभग 12 वर्ष हो चुके हैं। दोनों के दो बच्चे हैं — यश और आयुष। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से उनके वैवाहिक जीवन में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है।
परमेश्वर का कहना है कि उनकी पत्नी ज्योति बार-बार घर छोड़कर मायके चली जाती हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई और परवरिश पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि “मेरी पत्नी पिछले 15 दिनों से अपने मायके चली गई है, और इस बार अब तक वापस नहीं आई। मैंने हर संभव कोशिश की, कई बार जाकर उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन हर बार जब मैं उसे लेने जाता हूं, तो उसका भाई रवि अम्बेर ओर परिवार वाले सभी लोग मिल गए मुझे मारने-पीटते और जान से मारने की धमकी देते हैं इतना ही नहीं गाली गलौज भी करते हैं और मेरी पत्नी उनको कुछ भी नहीं बोलता है
परमेश्वर का कहना है कि इस पूरे विवाद में सबसे ज़्यादा नुकसान उनके बच्चों का हो रहा है। उन्होंने बताया कि “मेरे दोनों बच्चे छोटे हैं — एक स्कूल में पढ़ता है और दूसरा अभी पढ़ाई शुरू करने की उम्र में है। पत्नी के जाने से बच्चों की देखभाल और पढ़ाई दोनों पर असर पड़ रहा है। मैं अकेले काम पर नहीं जा पा रहा हूं क्योंकि घर पर बच्चों को संभालने वाला कोई नहीं है।”
परमेश्वर ने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि सरकार और समाज उनकी मदद करें, ताकि उनकी पत्नी ज्योति को समझाया जा सके और परिवार फिर से एक हो सके। उन्होंने कहा, “मैं किसी झगड़े का पक्ष नहीं लेना चाहता, बस अपने बच्चों के भविष्य को बचाना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरी पत्नी मेरे पास लौट आए ताकि बच्चे मां-बाप दोनों के साए में पल सकें।”
फिलहाल परमेश्वर मीडिया के ज़रिए इंसाफ और सामाजिक सहयोग की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि परिवार में बातचीत और समझ से समाधान नहीं हुआ, तो वे आगे कानूनी कदम उठाने पर भी विचार कर रहे हैं।
—


