Sunday, July 27, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalमक्का-तुअर की फसल पर छिड़का जहर, भूमि विवाद में किसान को दी...

मक्का-तुअर की फसल पर छिड़का जहर, भूमि विवाद में किसान को दी जान से मारने की धमकी

छिंदवाड़ा, 22 जुलाई 
जिले के चौरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुंगसी निवासी किसान शेख अब्बास मंसूरी ने पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा को शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि भूमि विवाद में विपक्षी पक्ष ने उसकी फसल को नुकसान पहुंचाया और उसे जान से मारने की धमकी दी है।

शेख अब्बास का आरोप है कि उनकी पैतृक भूमि खसरा नंबर 213/6, 214/4, 217/4, कुल 0.365 हेक्टेयर में स्थित है, जिस पर वे पिछले 30–35 वर्षों से काबिज हैं और विधिवत मक्का व तुअर की फसल कर रहे हैं। इसी भूमि पर विपक्षियों द्वारा षड्यंत्रपूर्वक झूठा बैनामा तैयार कर हक छीनने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने शिकायत में बताया कि 18 जुलाई 2025 को जब वह अपने खेत पहुंचे, तो देखा कि उनकी एक माह पुरानी मक्का व तुअर की फसल पर कीटनाशक जहर छिड़का गया है, जिससे फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। इस घटना में उन्होंने योगेश शर्मा, ऋषभ भार्गव और हल्का पटवारी बुधसिंह राजपूत को जिम्मेदार बताया है। अब्बास का कहना है कि यह सब साजिशपूर्वक किया गया ताकि वे अपनी भूमि से बेदखल हो जाएं।

पीड़ित ने आगे कहा कि पहले भी उन्होंने कई बार पुलिस थाना चौरई में शिकायत की, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा झूठी जांच रिपोर्ट के आधार पर उनके विरुद्ध ही मामला दर्ज कर दिया गया। इससे परेशान होकर अब उन्होंने जिलाधीश कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है।

अब्बास ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई हो और उन्हें मानसिक प्रताड़ना व आर्थिक क्षति से राहत दिलाई जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments