श्रीमाधोपुर/सीकर, 27 मई 2025 — ढाणी कुल्या का बास के ग्रामवासी कड़मल सैनी (उम्र 45) और रूडमल सैनी ने मिलकर स्थानीय लोगों और एक बीट अधिकारी पर उनके मकान-पिछे बाड़े व कच्चे मकानों पर जबरन कब्जा करने, तोड़-फोड़ और परिवार को धमकाने का आरोप लगाते हुए श्रीमाधोपुर थाना व सीकर पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
प्रार्थियों का आरोप है कि पवन (पुत्र हनुमान), लक्की (पुत्र पवन), अर्जुन (पुत्र बनवारी), दिनेश (पुत्र बनवारी), बनवारी (पुत्र झाबर), सुमित्रा (पत्नी बनवारी) व माया (पत्नी पवन) सहित कई लोग मिलकर उनके मकानों के पीछे बने कच्चे मकानों को तोड़कर कब्जा कर चुके हैं। वहीं, बीट अधिकारी महेश कुमार सैनी पर भी आरोप है कि उसने आरोपियों के रिश्तेदारों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता की जमीन पर तारबंदी करवा दी और मुआवजा/मकान खाली करने के दबाव में डराने-धमकियाँ दीं।
प्रार्थियों ने आगे बताया कि 08 मार्च 2025 को आरोपियों ने लोहे की रॉड, लाठी और हथौड़े से आकर प्रार्थी के पशु-बाड़े के डण्डे तोड़े और परिवार के लोगों पर मारपीट की — जिसकी रंगीन वीडियो/फोटो प्रार्थियों के पास मौजूद है। 27.10.2024 को भी आरोपियों ने गालियाँ दीं और विवाद छिड़ा था। 03 मई 2025 को थाने से आए एक पुलिस वाले ने प्रार्थी को झूठे मुकदमों में फंसाने और जेल भेजने की धमकी देकर तारबंदी व छप्पर तोड़वाने का आरोप भी लगाया गया है।
प्रार्थियों ने एसपी, सीकर और थाना श्रीमाधोपुर से अनुरोध किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर, आरोपियों व प्रभावित अधिकारी के विरुद्ध त्वरित और कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि परिवार की सुरक्षा और संपत्ति की रक्षा हो सके।
प्रार्थी:
लड़गल सैनी, पुत्र गोपीराम सैनी, व रूडमल सैनी — निवासी ढाणी कुल्या का बास, अरनिया, श्रीमाधोपुर।
दिनांक: 27.05.2025 / 03.05.2025
संपर्क: 8871022710