Sunday, July 27, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalकांवड़ियों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान, यात्रियों...

कांवड़ियों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान, यात्रियों को होगी सुविधा, जानें कहां-कहां चलेगी?

रेलवे ने श्रावणी मेला को देखते हुए बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में कई रूट पर कांवड़ियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है और कुछ ट्रेनों को विस्तार भी दिया है। ये ट्रेन पूरा सावन तक चलेंगी।

सावन की 11 जुलाई से शुरुआत होते ही कांवड़ियों की भीड़ चल पड़ी है। उन्हें मंजिल तक पहुंचने में परेशानी न हो, भारतीय रेल ने इसके लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। कांवड़ मेला-2025 के दौरान कांवड़ियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने कांवड़ स्पेशल ट्रेनें चलाने, नामित ट्रेन सेवाओं को हरिद्वार तक विस्तारित करने और कुछ मौजूदा सेवाओं को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला लिया है। उधर, बिहार में जमालपुर, सुल्तानगंज, जसीडीह, वैद्यनाथधाम दुमका के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। इसके अलावा, दिल्ली से हरिद्वार, शाहदरा से ऋषिकेश तक कांवड़ स्पेशल ट्रेनें रेलवे की ओर से 11 जुलाई से चलाई जा रही हैं।

दिल्ली से शामली तक चलने वाली ट्रेन अब हरिद्वार तक

खबर के मुताबिक, 11 जुलाई से दिल्ली से शामली तक चलने वाली ट्रेन नंबर 74023 पैसेंजर ट्रेन का विस्तार हरिद्वार तक किया गया है। यह ट्रेन अब दिल्ली से हरिद्वार तक 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगी। दिल्ली जंक्शन से यह ट्रेन रात 08:00 बजे रवाना होगी। शामली रात 10.50 पर पहुंचेगी। फिर हरिद्वार रात एक 01:55 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, वापसी में ट्रेन नंबर 74022 तड़के 3.05 बजे यह ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना होगी। शामली सुबह 6.25 बजे और दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुबह 9.25 बजे पहुंचेगी।

वाराणसी से उज्जैन के बीच है ये ट्रेन

महाकाल एक्सप्रेस वाराणसी से उज्जैन तक चलती है। यह ट्रेन शिव की नगरी काशी यानी वाराणसी जंक्शन से होते हुए इलाहाबाद, कानपुर, झांसी होते हुए उज्जैन पहुंचाएगी। ये ट्रेन मंगलवार और गुरुवार को चलती है। आईआरसीटीसी सावन में देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चला रही है। श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जिससे बिहार के यात्रियों को लाभ मिलेगा। आप इन ट्रेनों की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट या आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप से कर सकते हैं।

दिल्ली शाहदरा रेलवे स्टेशन से भी एक स्पेशल ट्रेन सुबह 4:20 बजे चलेगी। यह ट्रेन शामली, टपरी, रुड़की, ज्वालापुर, हरिद्वार, मोतीचूर और रायवाला होते हुए सुबह 11 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश से रात 8:35 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 3:50 बजे दिल्ली शाहदरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments