Wednesday, September 17, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalभोजपुर में युवती से शादी का झांसा, 5 लाख लेकर छोड़ने का...

भोजपुर में युवती से शादी का झांसा, 5 लाख लेकर छोड़ने का आरोप – न्याय की तलाश में दर-दर भटक रही पीड़िता

भोजपुर। करनामेंपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रमदतही की रहने वाली युवती छोटू डांसर (पिता: चाही पासवान, ग्राम दही, पोस्ट पसोंडा, थाना भोजपुर) ने स्थानीय युवक नीतीश कुमार यादव (पिता: सिपाही यादव) और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पीड़िता का कहना है कि नीतीश कुमार यादव ने पहले उससे नज़दीकियां बढ़ाईं, दो साल तक साथ रखा और 11 नवंबर 2023 को काली मंदिर में शादी भी की। शादी के बाद भरोसा दिलाया कि वह उसे अपने साथ रखेगा। लेकिन कुछ समय बाद उसने मुंह मोड़ लिया और परिवार के साथ मिलकर 5 लाख रुपये हड़प लिए।

“शादी के बाद भी करता था भगिनी से बातचीत”

छोटू डांसर का आरोप है कि शादी के बाद जब उसने नीतीश को उसकी भगिनी पिंकी कुमारी से लगातार बातचीत करने से रोका, तो मामला बिगड़ गया। इसी को लेकर नीतीश यादव और उसके परिवार ने उससे झगड़ा किया।

धमकी और उत्पीड़न के आरोप

शिकायतकर्ता का कहना है कि नीतीश यादव के भाई रमेश यादव, रितेश यादव, उसकी बहन सोनी कुमारी और मां सोना देवी ने मिलकर उसे प्रताड़ित किया और कई बार जान से मारने की धमकी भी दी।

छोटू डांसर का कहना है:

“नीतीश ने मुझसे शादी की, पैसे लिए और फिर छोड़ दिया। अब उसका परिवार मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है। मैं दो साल तक उसके साथ रही। अब इंसाफ के लिए भटक रही हूं, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही।”

न्याय की गुहार

पीड़िता का कहना है कि उसने कई जगह शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसे डर है कि नीतीश कुमार यादव इसी तरह किसी और लड़की को धोखा देकर पैसे लेकर छोड़ सकता है।

गांव में यह मामला लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़िता ने प्रशासन और महिला आयोग से तत्काल हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments