गांव आदर्श नंगला उसर, जिला मैनपुरी :
इंडिया सर संगठन के अध्यक्ष सुबोध कुमार ने गांव आदर्श नंगला उसर स्थित श्मशान घाट पर बनाए जा रहे शौचालय के निर्माण कार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सुबोध कुमार का कहना है कि इस निर्माण कार्य में अवैध खनन से प्राप्त रेत और सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्य बिना किसी वैध अनुमति और विभागीय निगरानी के चल रहा है, जिससे सरकारी धन की हेराफेरी और घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग की संभावना बढ़ गई है।
सुबोध कुमार ने बताया कि स्थानीय स्तर पर कुछ लोग अपनी मनमर्जी से कार्य करवा रहे हैं और नियमों की खुली अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्मशान घाट जैसी पवित्र जगह पर इस तरह की अनियमितता और भ्रष्टाचार बेहद शर्मनाक है।
उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की गड़बड़ियों पर रोक लगाई जा सके।
स्थानीय ग्रामीणों ने भी सुबोध कुमार के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि निर्माण में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दी गई है और जल्द ही जांच की संभावना जताई जा रही है।


