Home National पति ने पत्नी को पीटकर किया घायल, हत्या की दी धमकी

पति ने पत्नी को पीटकर किया घायल, हत्या की दी धमकी

0

देवरिया (उत्तर प्रदेश):
गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम चरियाव बुजुर्ग निवासी रीता देवी पत्नी राकेश यादव ने अपने पति पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।

रीता देवी ने थाना प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि दिनांक 23 सितंबर 2024 को दोपहर लगभग 12 बजे, उनके पति राकेश यादव (पुत्र सीताराम यादव, निवासी बरिवाब बुजुर्ग, थाना गौरीबाजार, जिला देवरिया) ने छोटी-छोटी बातों को लेकर गाली-गलौज करते हुए उन्हें बुरी तरह पीटा, जिससे वे घायल हो गईं।

पीड़िता ने बताया कि वह प्रसवावस्था (डिलीवरी के समय) में थीं, बावजूद इसके आरोपी पति ने कोई रहम नहीं दिखाया और आगे जान से मारने की धमकी दी।

रीता देवी ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

थानाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार मिश्र, थाना गौरीबाजार, ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रार्थना पत्र दर्ज किया है। प्रार्थना पत्र की नकल का.सु. कमलेश मिश्रा द्वारा अक्षरशः अंकित की गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version