प्रतापगढ़, 8 जून 2025
प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के खुशहालगढ़ गांव में एक महिला के साथ पैन कार्ड बनवाने के बहाने छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता रेखा देवी सरोज ने आरोप लगाया है कि स्थानीय युवक संतोष शुक्ला, जो खुद को पैन कार्ड एजेंट बताता है, ने कमरे में अकेले बुलाकर जबरन उसका हाथ पकड़कर अंदर खींचने की कोशिश की। महिला किसी तरह खुद को छुड़ाकर भाग निकली और तत्काल 100 नंबर पर पुलिस को फोन किया।
क्या है पूरा मामला
पीड़िता रेखा देवी सरोज, पत्नी खुशहाल सरोज, निवासी खुशहालगढ़, थाना रानीगंज ने बताया कि
वह 8 जून की सुबह करीब 11:30 बजे पैन कार्ड बनवाने के लिए सतीश शुक्ला (पिता उमा शंकर शुक्ला, मोबाइल नंबर 9919186077) के पास गई थीं।
सतीश ने भीड़ का हवाला देते हुए महिला से कहा कि “थोड़ी देर बैठ जाइए, भीड़ कम हो जाएगी तो आपका फॉर्म भर दूंगा।” इसी दौरान उसने महिला की फोटो खींची और हस्ताक्षर करवाने के बहाने उसके पास आया।
जैसे ही रेखा देवी ने साइन कर बाहर निकलने की कोशिश की, आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर कमरे में खींचने की कोशिश की। महिला ने जोर लगाकर हाथ छुड़ाया और भाग निकली।
घबराई महिला ने तुरंत 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
पीड़िता का आरोप — “अगर भागती नहीं तो कुछ भी हो सकता था”
रेखा देवी ने कहा,
“मैं वहां सिर्फ पैन कार्ड बनवाने गई थी, लेकिन उसने अचानक मेरा हाथ पकड़ लिया। अगर मैं खुद को छुड़ाकर भागती नहीं, तो शायद कुछ अनहोनी हो जाती।”
पुलिस को दी तहरीर
घटना के बाद पीड़िता ने रानीगंज थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में पीड़िता ने आरोपी का मोबाइल नंबर और पूरा विवरण भी दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिली है, जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गांव में चर्चा का विषय बना मामला
यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से आरोपी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो
रेखा देवी सरोज
निवासी — खुशहालगढ़, थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़
