Home National बैटरी रिक्शा चालक गुलशन रहस्यमय ढंग से लापता — बहन अंजलि की...

बैटरी रिक्शा चालक गुलशन रहस्यमय ढंग से लापता — बहन अंजलि की गुहार: “भाई को ढूंढिए, हमें न्याय चाहिए”

0

हरियाणा के धनेश्वर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 25 वर्षीय गुलशन, जो पेशे से बैटरी रिक्शा चालक हैं, 29 जुलाई 2025 की रात 11 बजे के बाद से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं। परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले के ही छह युवकों ने रास्ते में रोककर उन पर लाठी-डंडों से हमला किया, और तब से गुलशन का कोई पता नहीं चल पा रहा है।

काम से लौटते समय हुआ हमला

गुलशन रोज़ की तरह काम करके रात में अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में मोहल्ले के पास ही कुछ स्थानीय युवकों ने उन्हें रोका और उन पर हमला कर दिया। बहन अंजलि, जिनकी उम्र 20 वर्ष है, ने बताया कि हमलावरों के पास मोगरी, लकड़ियाँ और डंडे थे। उन्होंने गुलशन को बुरी तरह पीटा और तभी से वह लापता हैं।

अंजलि ने बताया, “हमने जब भाई को ढूंढा तो उसका कोई सुराग नहीं मिला। मोहल्ले के कुछ लोगों ने बताया कि कुछ लड़कों ने हमला किया था, लेकिन इसके बाद से गुलशन का कोई अता-पता नहीं है।”

एफआईआर दर्ज, पर कोई कार्रवाई नहीं

अंजलि और उनके पिता जगदीश, जो कि आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं, ने नजदीकी कृष्णा गेट चौकी एवं थाना धनेश्वर में लिखित शिकायत व एफआईआर भी दर्ज करवाई है। लेकिन परिवार का आरोप है कि पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। पीड़ित परिवार थाने के चक्कर काट रहा है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

बहन की गुहार – “भाई को ढूंढिए, हमारी दुनिया उजड़ गई है”

अंजलि, जो कि गुलशन की छोटी बहन हैं, ने रोते हुए बताया, “मेरे भाई ने कभी किसी का बुरा नहीं किया। वह ईमानदारी से रिक्शा चलाकर घर चलाता था। अब जब उसकी जरूरत है, तो प्रशासन चुप है। हम गरीब हैं, हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही। कृपया हमें न्याय दिलाइए।”

प्रशासन से मांग

परिवार ने हरियाणा पुलिस और जिला प्रशासन से तत्काल विशेष जांच टीम बनाकर गुलशन की खोजबीन शुरू करने की मांग की है। साथ ही, जिन छह लड़कों पर हमला करने का शक है, उन्हें तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए।

निष्कर्ष

गुलशन का यूँ अचानक लापता हो जाना एक गंभीर आपराधिक मामला है, जिसमें लापरवाही और ढिलाई की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। यदि समय रहते कार्यवाही नहीं हुई तो यह मामला कानून-व्यवस्था की बड़ी विफलता के रूप में उभरेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version