Home National चार साल से गंदे पानी में डूब रही किसान की मेहनत, सड़क...

चार साल से गंदे पानी में डूब रही किसान की मेहनत, सड़क बनी पर निकासी नहीं: प्रधान पर अनदेखी का आरोप

0

मेरठ (खरखौदा)।
जिले के थाना खरखौदा क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां गांव की निकासी का गंदा पानी एक किसान के खेत में बह रहा है और बीते चार–पांच साल से उसकी मेहनत पानी में डूबती जा रही है। पीड़ित किसान शोभित कुमार (26 वर्ष), पुत्र धर्मवीर सिंह, का आरोप है कि कई बार शिकायतों के बावजूद ग्राम प्रधान ने आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

शोभित कुमार ने बताया कि उनके खेत से होकर गांव की निकासी का पानी गुजरता है। इस समस्या को लेकर उन्होंने करीब चार–पांच साल पहले तत्कालीन ग्राम प्रधान से शिकायत की थी। उस समय उन्हें आश्वासन दिया गया था कि जब गांव में सड़क बनेगी, तब निकासी की उचित व्यवस्था कर दी जाएगी और गंदा पानी तालाब की ओर मोड़ दिया जाएगा, ताकि उनके खेत में पानी न जाए।

किसान का कहना है कि करीब चार महीने पहले गांव में सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन निकासी की समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है। वर्तमान प्रधान राज सिंह से कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला। आरोप है कि प्रधान काम को टालते जा रहे हैं और समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

पीड़ित किसान के अनुसार गंदे पानी की वजह से खेत की उपज पर बुरा असर पड़ रहा है। फसल खराब हो रही है, जमीन की उर्वरक क्षमता घटती जा रही है और दुर्गंध के कारण आसपास रहना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि कई बार मौखिक रूप से प्रधान से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते निकासी की व्यवस्था नहीं कराई गई तो आने वाले समय में समस्या और विकराल हो सकती है। पीड़ित किसान ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच कर जल्द से जल्द निकासी की समुचित व्यवस्था कराई जाए, ताकि उसकी खेती और भविष्य को बचाया जा सके।

अब सवाल यह उठता है कि सड़क बनने के बाद भी निकासी का वादा क्यों पूरा नहीं हुआ और आखिर कब तक एक किसान अपनी जायज समस्या के लिए दर-दर भटकता रहेगा।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version