Saturday, December 20, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNational50 साल पुरानी परचून की दुकान पर कब्जे की कोशिश, रात 2...

50 साल पुरानी परचून की दुकान पर कब्जे की कोशिश, रात 2 बजे छत तोड़ने पहुंचे दबंग

दुकानदार पर जानलेवा हमले की साजिश, हथौड़ा–गैंती लेकर पहुंचे 15–20 लोग, परिवार दहशत में
खुर्जा नगर (बुलंदशहर)।
कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र से दबंगई और अराजकता का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां करीब 50 वर्षों से चल रही एक परचून की दुकान को जबरन हड़पने के लिए देर रात हमला किया गया। आरोप है कि 15 से 20 की संख्या में आए दो पहिए वाहन से आते हैं थानेदार हथियारों के साथ और बंदूक लेकर भी असामाजिक तत्वों ने हथौड़ा, गैंती और सबल से दुकान की छत तोड़ने का प्रयास किया और दुकानदार को जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित दुकानदार गुड्डन शर्मा पुत्र स्व. खीच्चूमल शर्मा, निवासी मोहल्ला सराय शेख आलम, थाना खुर्जा नगर, वर्षों से इसी दुकान के सहारे अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। गुड्डन शर्मा ने बताया कि यह दुकान उनके पूर्वजों के समय से चली आ रही है और वह लगातार आवाद किरायेदार हैं। दुकान को लेकर मामला सिविल कोर्ट में विचाराधीन है, जिसमें 16 जनवरी 2026 की तारीख नियत है, इसके बावजूद दबंग पक्ष लगातार अवैध दबाव बना रहा है।
पीड़ित के अनुसार 19 दिसंबर 2025 की रात करीब 2 बजे कुछ लोग दोपहिया वाहनों से दुकान पर पहुंचे और छत तोड़ने लगे। शोर सुनकर जब गुड्डन शर्मा जागे और विरोध किया तो हमलावरों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि इससे पहले 13 दिसंबर 2025 को भी इसी तरह की घटना हो चुकी है, लेकिन तब भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
गुड्डन शर्मा का आरोप है कि विवादित दुकान को लेकर राजेश प्रजापति और सतीश नाम के लोग यह लोग थाने में पैसे देकर मामले को दबा देते हैं और इन्हीं लोगों ने गुंडे लगा के रखी है जो की मुसलमान जाति के बताए जा रहे हैं और लगातार धमका रहे हैं। इन लोगों द्वारा पहले भी दुकान खाली न करने पर जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। घटना की सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों द्वारा छोड़े गए औजार अपने कब्जे में लिए, लेकिन पीड़ित का कहना है कि अब तक प्रभावी कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।
पीड़ित दुकानदार का कहना है कि उनकी यही दुकान उनके जीवन का एकमात्र सहारा है। उनके चार बच्चे हैं और परिवार पूरी तरह इसी पर निर्भर है। लगातार धमकियों और हमलों के चलते पूरा परिवार भय और दहशत में जीने को मजबूर है। गुड्डन शर्मा ने आशंका जताई है कि यदि समय रहते प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाए तो कोई बड़ी और जानलेवा घटना घट सकती है।
पीड़ित ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि एक गरीब दुकानदार और उसके परिवार की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments