Home National ईंट भट्ठा मजदूर से रंगदारी और जान से मारने की धमकी, पीड़ित...

ईंट भट्ठा मजदूर से रंगदारी और जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार

0

एटा
जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ईंट भट्ठे पर काम करने वाले एक व्यक्ति से लाखों रुपये की अवैध मांग और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़ित का कहना है कि पैसे न देने पर उसे गोली मारने की धमकी दी गई है, जिससे वह और उसका परिवार दहशत में है।

पीड़ित मंगल पुत्र भज्जू निवासी स्थानीय क्षेत्र ने थाना प्रभारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह ईंट भट्ठे पर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा उससे लगातार पैसों की मांग की जा रही है। अलग अलग तारीखों में उससे 34000 रुपये, 70000 रुपये, 5000 रुपये, 16000 रुपये और 4000 रुपये तक वसूले जा चुके हैं, फिर भी दबाव खत्म नहीं हुआ।

मंगल का आरोप है कि आरोपियों ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि और पैसे नहीं दिए गए तो उसे गोली मार दी जाएगी। 16 अक्टूबर और 17 अक्टूबर को भी उसे जान से मारने की धमकी दी गई, जिससे उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और वह भय के साये में जीने को मजबूर है।

पीड़ित ने बताया कि लगातार धमकियों के कारण उसका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। परिवार के लोग भी डर के कारण रातों को सो नहीं पा रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उसे व उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।

इस मामले में जब थाना स्तर पर शिकायत दी गई तो पुलिस ने जांच का भरोसा दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ऐसे मामलों पर कार्रवाई नहीं हुई तो मजदूर वर्ग और गरीब तबके का जीना मुश्किल हो जाएगा। अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर मामले में कितनी जल्दी और कितनी सख्ती से कदम उठाता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version