Home National हमीरपुर में पारिवारिक दबंगई का कहर: 10 साल से महिला का उत्पीड़न,...

हमीरपुर में पारिवारिक दबंगई का कहर: 10 साल से महिला का उत्पीड़न, मारपीट–धमकी–जमीन कब्जे के आरोप, निष्पक्ष कार्रवाई की गुहार

0

हमीरपुर | इंगोटा/सुमेरपुर
हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम–पोस्ट इंगोटा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने ही परिवार के लोगों पर बीते 10 वर्षों से लगातार मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना, मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और जमीन पर अवैध कब्जे जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद प्रभावशाली आरोपियों के चलते आज तक उसे न्याय नहीं मिल पाया।

पीड़िता का आरोप:
पीड़िता गोमती प्रजापति पत्नी रामदयाल प्रजापति (जाति कुम्हार), निवासी ग्राम–पोस्ट इंगोटा, का आरोप है कि उसके जेठ रामप्रताप पुत्र लल्लू, जेठानी तथा उनके बेटे पंकज, नीरज/करण और परिवारजन बिना किसी कारण के आए दिन गाली-गलौज करते हैं, मारपीट करते हैं और अनाचार संबंधी धमकियां देकर परिवार को डराते-धमकाते हैं। पीड़िता के अनुसार, 21 जनवरी 2023 की रात करीब 10:30 बजे आरोपियों ने घर के सामने गालियां दीं, विरोध करने पर मारपीट की और पति-पत्नी को जान से मरवाने की धमकी दी। शोर मचाने पर पति और बच्चे पहुंचे तो आरोपी धमकियां देते हुए भाग निकले। घटना के दौरान 112 पर कॉल कर पुलिस बुलानी पड़ी, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए।

पुराने मामलों का दर्दनाक ब्योरा:
पीड़िता ने बताया कि यह उत्पीड़न नया नहीं है। 11–14 मई 2022 के बीच भी शादी में बाहर रहने के दौरान लौटने पर घर के सामने गाली-गलौज, मारपीट और धमकियां दी गईं। 30 मई 2022 की रात घर पर पत्थरबाजी की गई, जिसके पत्थर आज भी आंगन में पड़े होने का दावा किया गया है। पीड़िता के पति रामदयाल प्रजापति के अनुसार, तीन साल पहले आरोपियों ने उनकी पत्नी को बुरी तरह पीटा था, जिससे सिर फट गया और इलाज कराना पड़ा। उस समय मुकदमा भी चला, लेकिन बाद में आरोपी छूट गए।

जमीन विवाद और कब्जे का आरोप:
पीड़ित परिवार का कहना है कि विवाद की जड़ बंटवारा और प्लॉट है। आरोप है कि आरोपियों ने जबरदस्ती शौचालय वाली जमीन पर कब्जा कर घर बना लिया, जबकि पीड़ित परिवार ने पहले ही शौचालय बनवाकर दिया था। पंचायत स्तर पर भी समझौते की कोशिशें हुईं, लेकिन आरोपियों ने मानने से इनकार कर दिया।

प्रभाव और दबाव का आरोप:
पीड़िता का दावा है कि आरोपी खुद को स्थानीय राजनीतिक डॉ मनोज कुमार प्रजापति जो विधायक का चमचा है मनोज कुमार जो प्रधान है वह भी इसे मिले हुए हैं और उनके साथ माता-पिता दोनों इनका साथ देते हैं और आरोपी राम प्रताप प्रजापति श्री लल्लू पत्नी सुनैना और उनके तीन लड़के करण नीरज पंकज पंकज की पत्नी राजकली ‌हैं।
जो विधायक अगर गांव के प्रधान से मिले हैं

पति रामदयाल प्रजापति वर्तमान में दिल्ली में रहते हैं,
जबकि पत्नी गांव में रहती है। पीड़िता ने आशंका जताई कि यदि भविष्य में उनके परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी आरोपियों की होगी।

प्रशासन से मांग:
पीड़िता गोमती प्रजापति ने चौकी इंचार्ज इंगोटा, थाना सुमेरपुर सहित उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच, आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई, जमीन विवाद का समाधान और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई, तो उनका जीवन और बच्चों का भविष्य खतरे में है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version