गट नंबर 193 की जमीन पर विवाद, गलत नकाशे से मोजनी का आरोप — गाढवे परिवार ने लगाई न्याय की गुहार
दडसवाडी (ता. आटपाडी, जि. सांगली)/पुणे, 30 अक्टूबर:
दडसवाडी उबरगाव (पो. दिघची) के गट नंबर 193 में स्थित जमीन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दत्तात्रय आंबा गाढवे के नाम पर दर्ज 118 गुंटे क्षेत्रफल वाली इस जमीन की मोजनी में कथित रूप से गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार, इस भूमि की अब तक दो बार सरकारी मोजनी हो चुकी है। पहली मोजनी पुराने नकाशे के आधार पर की गई थी, जिसे गट नंबर 194 और 195 के धारकों ने मान्य नहीं किया। इसके बाद 194 गट के मालिकों ने दोबारा मोजनी कराई और नया नकाशा तैयार करवाया। आरोप है कि इस नए नकाशे में गलत मोजमाप दर्शाकर गट नंबर 194 का कुछ हिस्सा गट नंबर 193 की सीमा में शामिल दिखाया गया है।
दत्तात्रय आंबा गाढवे का कहना है कि उनकी जमीन कुल 118 गुंटे की है, जो 7 और 8 हिस्सों में विभाजित है। इस भूमि का वास्तविक फ्रंट 118 से 119 फुट तक है, लेकिन नई मोजनी में इसे घटाकर 77 फुट बताया गया है। परिवार का आरोप है कि यह स्पष्ट रूप से 194 गट के धारकों द्वारा किए गए अतिक्रमण का परिणाम है।
गाढवे परिवार ने यह भी कहा कि मोजनी के दौरान वकील की लापरवाही के कारण यह गलती हुई, जबकि पूरी फीस समय पर अदा की गई थी। वर्तमान में यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
परिवार ने प्रशासन और न्यायालय से मांग की है कि पुराने शिल्लिंगर नकाशे के आधार पर सही सीमा का निर्धारण किया जाए ताकि सच्चाई सामने आए और न्याय मिल सके।


