Home National 18 साल सेवा के बाद भी न्याय से वंचित: रसोइया सुमन यादव...

18 साल सेवा के बाद भी न्याय से वंचित: रसोइया सुमन यादव ने लगाया प्रधानाध्यापक पर अभद्रता व जबरन नौकरी से निकालने का आरोप

0

अयोध्या, 22 नवम्बर 2024:
पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सुखापुर, इटौरा (शिक्षा क्षेत्र पूरा बाजार, अयोध्या) में वर्ष 2007 से रसोइया के पद पर कार्यरत रही सुमन यादव, पत्नी सतीश कुमार, ने प्रधानाध्यापक अंजनी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि 18 वर्षों की निष्ठापूर्वक सेवा के बाद भी उन्हें विद्यालय से अपमानजनक तरीके से बाहर निकाल दिया गया, और अब तक उन्हें पुनः नियुक्त नहीं किया गया है।

सुमन यादव, जो ग्राम ऊभरपुर मोड़, सुखापुर, इटौरा की निवासी हैं, ने बताया कि 17 मई 2024 तक उन्होंने काम किया, लेकिन 18 मई को जब वह सुबह 7 बजे ड्यूटी पर पहुँचीं, तो प्रधानाध्यापक अंजनी सिंह ने उन्हें माँ-बहन की गालियाँ देते हुए विद्यालय से भगा दिया और कहा कि “अब विद्यालय में कदम भी मत रखना।”

पीड़िता ने न्याय के लिए कई बार जिलाधिकारी अयोध्या, बेसिक शिक्षा अधिकारी और अन्य उच्चाधिकारियों को दिनांक 19-07-2024, 25-07-2024, 10-08-2024, 14-08-2024, 17-08-2023 व 19-08-2024 को लिखित शिकायतें दीं, परंतु आज तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई।

सुमन यादव ने भावुक स्वर में मीडिया को बताया—
“मैं एक गरीब महिला हूँ। बच्चों के पालन-पोषण का एकमात्र सहारा यह नौकरी थी। अगर यही छिन गया, तो हम लोग कैसे जियेंगे? मैं हाथ जोड़कर माननीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाती हूँ।”

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि विद्यालय में कुछ शिक्षक नियमित रूप से नहीं आते, और उनकी उपस्थिति फर्जी हस्ताक्षर के ज़रिए दर्ज की जाती है। एक पूर्व विवाद में जब सभी अध्यापकों ने एक सामूहिक पत्र बीईओ को दिया था, उसमें सुमन यादव के भी हस्ताक्षर थे। उनका मानना है कि उसी घटना के बाद सभी अध्यापक उनके खिलाफ हो गए।

सुमन यादव की माँग है कि उन्हें पुनः रसोइया पद पर नियुक्त किया जाए और दोषी प्रधानाध्यापक अंजनी सिंह के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हो।

संलग्न दस्तावेज़:

1. प्रार्थना पत्र दिनांक 30-04-2022

2. शिकायत पत्र दिनांक 04-12-2019

संपर्क:
सुमन यादव, पत्नी सतीश कुमार
ग्राम ऊभरपुर मोड़, सुखापुर, इटौरा, अयोध्या

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version