Tuesday, October 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalजालौन: गांव में गोबर डालने को लेकर दबंगई, महिला परेशान — पुलिस...

जालौन: गांव में गोबर डालने को लेकर दबंगई, महिला परेशान — पुलिस से कार्रवाई की गुहार

जालौन, 27 अगस्त 2025

जालौन जिले के थाना कदौरा क्षेत्र के ग्राम परौसा में एक महिला अपने घर के सामने गोबर डालने की समस्या को लेकर परेशान है। प्रार्थिनी मुन्नी पत्नी बाबु ने बताया कि गांव के कुछ लोग उनके घर के सामने लगातार गोबर व कचरा डाल रहे हैं, जिससे उनके परिवार के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है।

प्रार्थिनी के अनुसार, मंगल और लेखराम पुत्र केशव अपने आप को दबंग मानते हुए घर के सामने गोबर डालते हैं। बरसात के दिनों में यह गोबर रास्तों में फैल जाता है और गंध व गंदगी के कारण परिवार के सदस्य बीमार पड़ जाते हैं।

मुन्नी ने बताया कि उन्होंने कई बार इस कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन दबंग लोग विरोध करने पर गाली-गलौज करते हैं और मारपीट की धमकी देते हैं। महिला ने कहा कि इस दबंगई से वह और उनके परिवार के सदस्य लंबे समय से परेशान हैं।

प्रार्थिनी ने थाना कदौरा पुलिस को लिखित शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। मुन्नी का कहना है कि प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए और दबंग लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि परिवार सुरक्षित रह सके और आगे कोई समस्या न हो।

स्थानीय लोग भी प्रार्थिनी की परेशानी से परिचित हैं और मानते हैं कि यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो यह घटना और बढ़ सकती है और गांव में स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है।

– रिपोर्ट: ई-खबर संवाददाता, जालौन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments