महेशपुर (पाकुड़), 31 जुलाई 2025 — महेशपुर क्षेत्र के बिरकिट्टी गांव निवासी रमजान दीवान ने अपनी निजी भूमि पर जबरन कब्ज़ा और मारपीट का आरोप लगाते हुए गुरुवार को अंचल अधिकारी (सीओ) कुमार सिन्हा को लिखित शिकायत दी।
रमजान दीवान ने बताया कि बिरकिट्टी, मौजा संख्या 228, प्लॉट संख्या 804 में उनकी 3 कट्ठा 12 धुर निजी जमीन है, जो रजिस्टर-2 में भी उनके नाम दर्ज है और उस पर उनका कब्जा है। 26 जुलाई को वे अपनी जमीन पर पिलर निर्माण करा रहे थे, तभी रहीम मिर्धा, कमल दीवान और मोफीडल सो मौके पर पहुंचे और दावा किया कि यह जमीन उनकी है। उन्होंने पिलर तोड़ दिया और जब विरोध किया तो लाठी, लोहे के सावल से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।
पीड़ित के अनुसार आरोपी यहीं नहीं रुके, बल्कि घर में घुसकर तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में रमजान की पत्नी आजमीरा और मां लाखमोन बीबी भी घायल हो गईं, जिनके कपड़े भी फाड़ दिए गए।
रमजान दीवान ने सीओ से मांग की है कि जमीन संबंधी सभी कागजात की जांच कर उन्हें उनकी जमीन पर कब्जा दिलाया जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।