Monday, October 27, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalससुराल में बर्बरता का आरोप: 56 वर्षीय वृद्धा बोलीं — "नंगा करके...

ससुराल में बर्बरता का आरोप: 56 वर्षीय वृद्धा बोलीं — “नंगा करके पीटा, जान से मारने की धमकी”

टैगोर गार्डन/राजौरी गार्डन, 26 सितंबर 2025 (ई खबर)।
राजधानी दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 56 वर्षीय एक वृद्ध महिला ने अपने ससुराल पक्ष और परिचितों पर बेरहमी से मारपीट, अपमानजनक व्यवहार और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।

पीड़िता का आरोप है कि 26 सितंबर को संगीताचावला, राघव चावला समेत कुछ अन्य लोगों ने उनके साथ उनके घर और बाजार में बर्बरता की। महिला ने बताया कि उनके साथ सार्वजनिक रूप से कपड़े फाड़े गए, नाखूनों से खरोंच लगाई गई, बाल पकड़कर मारा गया और नंगा कर बेइज्जत किया गया।

वृद्धा ने कहा — “उन्होंने मेरे बेटे पर भी पत्थर और लाठी से हमला करने की कोशिश की, किताबें और फोन तोड़ दिए। हम डर में जी रहे हैं, हमारी जान को खतरा है।”

पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने पुलिस से कई बार मदद मांगी, लेकिन “कोई ठोस कार्रवाई” नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मियों ने जानबूझकर मामले में लापरवाही बरती है।

महिला का कहना है कि पति के निधन के बाद वह आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अब न्याय की गुहार लगा रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे महिला आयोग और मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज उठाएंगी।

स्थानीय लोगों ने भी घटना की पुष्टि आंशिक रूप से की, हालांकि डर और सामाजिक दबाव के कारण अधिकतर लोग खुलकर बोलने से बच रहे हैं।

कानूनी सलाह:
ऐसे मामलों में पीड़िता को तुरंत मेडिकल जांच करानी चाहिए और FIR दर्ज करवानी चाहिए। यदि थाना कार्रवाई से इनकार करे, तो उच्च अधिकारियों या महिला आयोग में लिखित शिकायत दी जा सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments