छपरा।
पोस्ट ऑफिस भुवन छपरा, थाना चकिया ब्लॉक कल्याणपुर गाँव मांझी छपरा वार्ड नंबर 9 निवासी दिनेश इन दिनों जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। रोज़गार की तलाश में तमिलनाडु की एक कंपनी में काम कर रहे दिनेश को घर से ऐसी खबर मिली, जिसने उनके परिवार की खुशियां छीन लीं।
जानकारी के मुताबिक, दिनेश की पत्नी किरण देवी (शादी 2009 में हुई थी) बीते 6 सितंबर की शाम करीब 5 बजे अचानक घर से लापता हो गईं। परिजनों ने बताया कि वह अपने कपड़े और आधार कार्ड लेकर मांझी, छपरा वार्ड नंबर-9 से एक अज्ञात युवक के साथ चली गईं। तभी से उनका मोबाइल फोन भी बंद है।
किरण देवी और दिनेश के तीन छोटे बच्चे – दो बेटियां और एक बेटा – अब मां की गोद से वंचित हो गए हैं। बच्चों की देखभाल का पूरा बोझ दिनेश और परिजनों पर आ पड़ा है। दिनेश का कहना है कि पत्नी की गुमशुदगी से परिवार टूट चुका है और बच्चों की मासूम निगाहें हर वक्त मां का इंतजार कर रही हैं।
उन्होंने कई जगह खोजबीन की, रिश्तेदारों से संपर्क किया और थाने में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से परिवार बेहद निराश है।
परिजन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द किरण देवी को सुरक्षित खोज निकाला जाए। वहीं आम जनता से भी अपील की गई है कि यदि किसी को उनकी कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस या परिवार को सूचित करें।