Friday, November 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalगाजियाबाद के गनौली गांव से 50 वर्षीय महिला लापता, परिवार और पुलिस...

गाजियाबाद के गनौली गांव से 50 वर्षीय महिला लापता, परिवार और पुलिस परेशान

गाजियाबाद जिले के थाना लोनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गनौली गांव से 50 वर्षीय महिला मुनेश देवी, पत्नी खीरे राम, 15 अक्टूबर 2025 की शाम से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। परिजन और पुलिस उनकी लगातार तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।

घटना की जानकारी देते हुए उनके पुत्र गौरव ने बताया कि उनकी मां उस दिन शाम लगभग 4 बजे घर पर सामान्य काम कर रही थीं। अचानक ही वह घर से लापता हो गईं। परिवार ने सभी आसपास के क्षेत्रों में तलाश की, लेकिन किसी को भी उनका पता नहीं चला। गौरव ने कहा कि उनकी मां पिछले लगभग 20-25 वर्षों से मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर हैं, लेकिन उन्होंने कभी ऐसा व्यवहार नहीं किया था। वह हमेशा घर के कामों में लगी रहती थीं, इस तरह अचानक गायब होना परिवार के लिए बहुत ही चिंताजनक है।

थाना लोनी पुलिस में दर्ज जनरल डायरी के अनुसार गौरव ने अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और आसपास के गांवों में पूछताछ की जा रही है। थाना इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मी पूरी तल्लीनता से हर संभावित स्थान की जांच कर रहे हैं।

मुनेश देवी का हुलिया इस प्रकार है: उम्र लगभग 50 वर्ष, कद लगभग 5 फुट, रंग सावला, छोटे सफेद बाल, मानसिक स्थिति सामान्य नहीं। गुमशुदा महिला उस समय हल्के हरे रंग का सूट, नीली सलवार और हल्की गुलाबी चुन्नी पहने हुए थीं।

परिवार और पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को मुनेश देवी के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत परिवार या पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले को एक लाख रुपये (₹100,000) का इनाम दिया जाएगा।

संपर्क सूत्र के रूप में गौरव, पुत्र खीरे राम, निवासी गनौली गांव, थाना लोनी, जिला गाजियाबाद का मोबाइल नंबर 7303109931 और 9289108970 उपलब्ध कराया गया है। लोग चाहें तो अपने नजदीकी पुलिस थाने से भी संपर्क कर सकते हैं।

परिवार की अपील है कि जो भी व्यक्ति उनकी मां के बारे में कोई जानकारी दे सके, कृपया तुरंत संपर्क करें। उनका एकमात्र उद्देश्य है कि उनकी मां सुरक्षित घर लौट आएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments