Home National गुड़गांव से रहस्यमय तरीके से लापता हुआ 18 वर्षीय शिवम—लाल शर्ट में...

गुड़गांव से रहस्यमय तरीके से लापता हुआ 18 वर्षीय शिवम—लाल शर्ट में घर से निकला, फोन भी छोड़ गया… गरीब परिवार दर-दर भटक रहा, मीडिया से मदद की गुहार

0

लखीमपुर खीरी/गुड़गांव | विशेष रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी के ग्राम चतुरापुर, खूंटी बुजुर्ग निवासी शिवम कुमार, उम्र लगभग 18 वर्ष, 23 नवंबर 2025 की रात करीब 7 बजकर 08 मिनट पर गुड़गांव सेक्टर-64 से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। परिवार में मातम जैसा माहौल है और माता-पिता बेटे के तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला।

लापता युवक का नाम — शिवम कुमार
पिता — अशोक कुमार
माता — सोमवती
घर — ग्राम चतुरापुर, थाना खूंटी बुजुर्ग, जिला लखीमपुर खीरी

शिवम मजदूरी और काम की तलाश में दिल्ली-एनसीआर गया हुआ था और कुछ समय से गुड़गांव में रहता था। परिवार के अनुसार, वह मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है और गुस्सा जल्दी आ जाता है, जिसकी वजह से उन्हें उसकी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है।

लाल शर्ट पहनकर निकला और फोन कमरे में ही छोड़ गया

परिजनों ने बताया कि घटना वाले दिन शिवम घर से निकला, उसने लाल रंग की शर्ट पहन रखी थी। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वह अपना मोबाइल फोन रूम में ही छोड़कर चला गया, जिससे उसके लोकेशन का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है।

गरीब परिवार की मजबूरी—पिता मजदूर, माँ रो-रोकर बेहाल

पिता अशोक कुमार दिहाड़ी मजदूर हैं, परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। शिवम घर का सबसे बड़ा बेटा है और परिवार उसकी कमाई पर काफी निर्भर था।

शिवम के पिता ने रोते हुए कहा— “हम गरीब लोग हैं। न पैसे हैं, न साधन… कहां-कहां ढूंढें? अगर हमारा बेटा कहीं दिखे तो हमें बता दीजिए। हम उसके बिना एक पल भी नहीं रह सकते।”

माँ सोमवती का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है— “शिवम कहीं भी हो, बस घर लौट आए… हम किसी से झगड़ा नहीं चाहते, बस हमारा बच्चा मिल जाए।”

परिजनों ने मीडिया और जनता से की भावुक अपील

परिवार ने कहा है कि— “हमारी ताकत खत्म हो चुकी है, सरकार और पुलिस की मदद मिल नहीं रही। सोशल मीडिया और मीडिया ही हमारी आखिरी उम्मीद है।”

जिस किसी को शिवम के बारे में सूचना मिले, इस नंबर पर तुरंत संपर्क करें—
📞 9519671861

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version