Wednesday, October 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeMadhy Pradeshभोपाल का साइंस महाकुंभ, हेलीपैड मैदान पर उमड़ा जनसैलाब

भोपाल का साइंस महाकुंभ, हेलीपैड मैदान पर उमड़ा जनसैलाब

भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के हेलीपैड मैदान पर आज विज्ञान का ऐसा मेला सजा कि लोगों ने कहा – “ये सिर्फ मेला नहीं, ज्ञान का धमाका है!”

सुबह से ही मैदान में विद्यार्थियों, अध्यापकों और आम जनता का रेला उमड़ पड़ा। जैसे-जैसे सूरज सिर पर आया, स्टॉलों और मॉडल-प्रदर्शनों के सामने भीड़ बढ़ती गई। बच्चे अपने हाथों से बनाए विज्ञान मॉडल दिखा रहे थे — कहीं सौर ऊर्जा से चलने वाली कार, कहीं जल शुद्धिकरण की मशीन, तो कहीं रोबोटिक आर्म। हर स्टॉल के सामने तालियाँ और सवालों की बरसात हो रही थी।

हेलीपैड मैदान में जश्न का माहौल

मैदान के चारों ओर रंग-बिरंगे पोस्टर, बैनर और मंचों की रोशनी से माहौल उत्सव जैसा लग रहा था। सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम रहे, पुलिस और वॉलंटियर्स लगातार भीड़ को नियंत्रित करते दिखे।

आयोजकों का दावा है कि इस बार का विज्ञान मेला अब तक का सबसे बड़ा है। अगले दो दिनों तक और भी आकर्षक कार्यक्रम होंगे — जिनमें विज्ञान क्विज़, लाइव डेमो और वैज्ञानिकों से सवाल-जवाब शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments