Wednesday, July 30, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeMadhy Pradeshइंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की कोरोना से मौत,...

इंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की कोरोना से मौत, जानिए क्या बोला स्वास्थ्य विभाग?

इंदौर के स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि है जिले में अभी कुल कितने मरीज कोरोना से पीड़ित हैं? इन सभी कोरोना मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं तीन महिलाओं की रविवार और सोमवार के बीच 48 घंटों के भीतर मौत हो गई। उन्हें पहले से ही अन्य बीमारियां भी थीं। इसके बाद स्थानीय स्वास्थ्य विभाग पहले से और ज्यादा अलर्ट हो गया।

जानिए क्या थी मृतक महिलाओं की उम्र?
स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉक्टर माधव प्रसाद हासानी ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 64 वर्षीय महिला और 55 वर्षीय महिला ने छह जुलाई (रविवार) को दम तोड़ा, जबकि 50 वर्षीय महिला की मौत सात जुलाई (सोमवार) को हुई।

तीनों महिलाओं को पहले से थी ये बीमारियां
उन्होंने कहा, ‘तीनों महिलाएं अलग-अलग बीमारियों से पहले ही जूझ रही थीं, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता घट चुकी थी। इनमें रक्त कैंसर, टीबी, मधुमेह और थायरॉयड जैसी बीमारियां शामिल हैं।’

कोरोना से घबराने की नहीं है जरूरत
सीएमएचओ ने कहा कि कोविड-19 को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है। इस महामारी के इक्का-दुक्का मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘फिलहाल जिले में कोरोना के केवल सात मरीज उपचाराधीन हैं। मंगलवार को हमें इस महामारी का एक भी मरीज नहीं मिला।’

जनवरी से अब तक कुल 187 करोना के मामले आए
हासानी ने कहा कि एक जनवरी से लेकर अब तक जिले के कुल 187 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से चार मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा, ‘जिले में इस साल कोविड-19 के किसी मरीज की पहली मौत 21 अप्रैल को हुई थी, जब 74 वर्षीय महिला ने एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। यह महिला किडनी के एक गंभीर रोग की पुरानी मरीज थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments