Sunday, November 3, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalजीएसएसएस मांधना में 10वीं एवं 12वीं कक्षा में उत्कृष्ठ परिणाम लाने वाले...

जीएसएसएस मांधना में 10वीं एवं 12वीं कक्षा में उत्कृष्ठ परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का किया आयोजन : अंजलि सिंह

पंचकूला / मोरनी खंड के माँधना में दिनांक 20-5-2024 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बोर्ड परिक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों के सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रो के साथ वोर्ड परिक्षार्थियो को पढ़ाने वाले अध्यापको तथा स्कूल के सभी अध्यापको व अन्य सहयोगी स्टाफ को भी पुरस्कृत किया गया कक्षा 10 वीं के 28 विद्‌यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जिनमे से 18 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक स्कोर प्राप्त कर मांधना स्कूल का नाम रोशन किया। 10 वीं में आस्था ने ज़िला स्तर पर तृतीय स्थानन प्राप्त किया। पिंकी और मनप्रीत शर्मा ने क्रमशः द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में 12 वीं कक्षा में कुल 18 छात्र परीक्षा में शामिल हुए जिनमें से 7 ऐसे विद्यार्थी है जिन्होंने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। सिमरन शर्मा ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

स्वतंत्रता दिवस पर होनहार बच्चे नगद पुरस्कार राशि से होंगे सम्मानित

प्राप्त करके विद्यालय, खंड मोरनी व ज़िला पंचकूला के गौरव को बढ़ाया। बच्चों की शानदार सफलता पर गाँव के सरपंच पंचपाल शर्मा, एस एम-सी प्रधान अनिल शर्मा, प्रधानाचार्या अंजली सिंह तथा पंच गीता, व पंच पुनीत शर्मा की उपस्थिति में सभी होनहार छात्रो को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया और बच्चों को भविष्य में भी अपने प्रदर्शन को बरकरार रखने के लिए प्रेरित किया।

सरपंच पंचपाल ने सभी बच्चों, अभिभावकों तथा स्कूल प्रधानाचार्या अंजली सिंह व स्कूल स्टाफ को शुभ कामनाएँ दी तथा बेहत्तर परीक्षा परिणाम का श्रेय दिया। पंचपाल शर्मा ने स्कूल तया खंड स्तर पर प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को स्वतन्त्रता दिवस पर एक लाख रूपये की नगद धन राशि निजि कोष से देने की घोषणा की ताकि छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में प्रोत्साहन मिले व स्कूल में वि‌द्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा हो।

प्रधानाचार्या अंजली सिंह वह सरपंच पंचपाल शर्मा द्वारा ई खबर मीडिया के पत्रकार देव शर्मा को मैडम देकर किया सम्मानित

प्रधानाचार्या अंजलि सिंह ने सभी छात्रों को उत्तम प्रदर्शन पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने अध्यापकों को छात्रों की मेहनत करवाने के लिए प्रशंसा की।

प्रिंसिपल अंजली सिंह वह मुख्य अतिथि सरपंच पंचपाल शर्मा ने ई ख़बर मीडिया के पत्रकार देव शर्मा को मैडल देकर किया सम्मानित और जानकारी देते हुए बताया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांधना के सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में अपनी परीक्षा उत्तीर्ण की और मांधना स्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत रहा और बच्चों ने विद्यालय व मोरनी खंड का नाम रोशन किया।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments