Wednesday, March 19, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalगोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के अवसर पर शुभारंभ अतिथियों द्वारा

गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के अवसर पर शुभारंभ अतिथियों द्वारा

अनूपशहर —- गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के अवसर पर प्रातः काल को पालिका अध्यक्ष ब्रजेश गोयल इंद्रमणि वार्ष्णेय हरिओम वार्ष्णेय अशोक शर्मा प्रसून वार्ष्णेय पुष्पेंद्र शर्मा गोपाल सक्सेना व समिति के सदस्यों ने गांधी मं डी स्थित उनकी प्रतिमा पर दूध दही गंगाजल से स्नान कराकर पूजा अर्चना कर धूमधाम से मनाई। इसके पश्चात गांधी मंडी स्थित शिव मंदिर में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता नरेश चंद अग्रवाल भट्टे वाले तथा संचालन हरिओम वार्ष्णेय ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी नवीन कुमार तथा विशिष्ट अतिथि पालिका अध्यक्ष ब्रजेश गोयल एवं बृजेश नागल रहे। गोष्ठी का शुभारंभ अतिथियों द्वारा गोस्वामी तुलसीदास जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रचलित कर किया गया। गोष्ठी में मुख्य वक्ता राजेश उपाध्याय रहे।

प्रदीप द्विवेदी उपजिलाधिकारी नवीन कुमार पालिका अध्यक्ष ब्रजेश गोयल शेषावतार चौहान रामकिशन बजाज अंकुर शर्मा आदि वक्ताओं ने गोस्वामी तुलसीदास जी तथा श्रीराम चरितमानस के महत्व का विस्तार से विवेचन करते हुए सामाजिक सरोकारों एवं जीवन में श्रीराम चरितमानस की उपयोगिता के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। समिति के सदस्यों ने मंचासीन अतिथियों का श्रीराम नाम का पटका पहनाकर एवं राम दरबार भेंट कर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नवीन कुमार ने इस वर्ष सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले नगर के छात्रों अक्षय गुप्ता शुभम बंसल चिराग गोयल को श्रीराम नाम का पटका पहनाकर एवं राम दरबार का चित्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्रीराम चरितमानस प्रचार समिति के संरक्षक विनीत बंसल संस्थापक सदस्य हरिओम वार्ष्णेय संयोजक अशोक शर्मा अध्यक्ष इंद्रमणि वार्ष्णेय महासचिव प्रसून वार्ष्णेय कोषाध्यक्ष ओमदत्त वार्ष्णेय मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल आडिटर अक्षांश गर्ग दीपक गोयल राजकुमार रस्तोगी प्रवीण अग्रवाल हरिओम रस्तोगी अमन गर्ग पुष्पेंद्र शर्मा आदि सदस्यों ने कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों किशोरी लाल शर्मा अनुराग अग्रवाल विनोद शर्मा कुलदीप शर्मा रविंद्र इंसा योगेन्द्र प्रजापति विवेक शर्मा कामिनी शर्मा नरेंद्र कुमार सौरभ वार्ष्णेय गगन वार्ष्णेय कृष्णा पंडित के साथ साथ भजन गायक अशोक शर्मा देवीदास जय प्रकाश सैनी श्याम अग्रवाल राजकुमार शर्मा नंदकिशोर शेषावतार चौहान को श्रीराम नाम का पटका पहनाकर एवं राम दरबार का चित्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीपीडी स्कूल के सचिव अंकुर शर्मा को समिति का संरक्षक बनाये जाने पर उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

संवाददाता गगन कुमार तहसील रिपोर्टर अनूपशहर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments