Home Loan Interest Rate देश के कई बैंक अपनी ब्याज दरों को समय-समय पर रिवाइज करते हैं। आज Bank Of Maharashtra ने होम लोन की ब्याज दरों को रिवाइज किया है। दरअसल बैंक ने होम लोन की दरों में कटौती की। यानी कि बैंक ने ग्राहकों को नया साल का तोहफा दिया है। आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं।
राज्य के स्वामित्व वाले बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) ने नए साल पर ग्राहकों को तोहफा दिया है। आज बैंक ने बताया कि उन्होंने होम लोन (Home Loan) की दरों को 15 बीपीसी घटाकर 8.35 फीसदी कर दी है। वहीं, बैंक ने अपने बयान में कहा कि होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है। बैंक ने कहा कि कम ब्याज दरों और होम लोन में प्रोसेसिंग फीस की छूट से ग्राहकों को दोहरा लाभ होगा। बैंक के इस फैसले के बाद मूल्यवान ग्राहकों को काफी सुविधा मिलेगी। बैंक ग्राहकों के बीच खुशी लाने के लिए रिटेल लोन भी सस्ता कर रहा है।