Home National बाबा रामदेव मूर्ति स्थापना में नगर में निकाली ऐतिहासिक कलश यात्रा

बाबा रामदेव मूर्ति स्थापना में नगर में निकाली ऐतिहासिक कलश यात्रा

0

देवास :  पीपलरावां कंजर डेरा स्थित रामदेवजी मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के चौथे दिन पूर्णाहुति के बाद भगवान की प्रतिमा को रथ में सजाकर शोभायात्रा निकाली। बैंड व डीजे पर निकली यात्रा में सबसे आगे घोड़ी पर बैठे यज्ञाचार्य रमेशचंद्र नागर के साथ सपत्निक पांचो यजमान व इसके पीछे पांच सौ से अधिक महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। अभी तक कलश यात्रा का सर्वप्रथम ऐतिहासिक जुलूस निकल गया । तोड़ापुरा पर कुशवाह समाज, बुधवारिया में राठौर समाज, मिठीकुंडी पर सत्यनारायण नाहर, अयोध्या बस्ती श्री कृष्णा चौक पर  पूजा अर्चना की गई जहां पर नारियल अगरबत्ती पुष्प माला से कलश यात्रा का स्वागत किया गया । बस स्टैंड पर सोनू भावसार, श्री राम मार्केट में सामाजिक समरसता मंच व सांसद प्रतिनिधि हिमांशु खत्री, बेरछा फाटा पर मानवसेवा समिति ने यात्रा का स्वागत किया। इतवारिया बाजार में राकेश राठौर ने चाय का वितरण किया। कलश यात्रा में सबसे अधिक कंजर समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया संचालन भारत सिंह सिसोदिया, व सुनील कुमरावत ने किया। टीआई कमलसिंह गेहलोत ने स्टाफ के साथ यातायात व यात्रा की व्यवस्था देखी।

ई खबर मीडिया के लिए विष्णु शिंदे की रिपोर्ट

Exit mobile version