Home National गौरक्षक की मौत ने उठाए सवाल: बजरंग दल पदाधिकारियों पर आत्महत्या के...

गौरक्षक की मौत ने उठाए सवाल: बजरंग दल पदाधिकारियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

0

पलवल (हरियाणा) 

हरियाणा के पलवल जिले के होडल क्षेत्र में गौरक्षा दल से जुड़े एक सक्रिय सदस्य लोकेश सिंगला की आत्महत्या ने सनसनी फैला दी है। आत्महत्या से पहले मृतक ने एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें उसने बजरंग दल के प्रांत संयोजक सहित तीन लोगों पर मानसिक प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का गंभीर आरोप लगाया है।

वीडियो में लोकेश सिंगला ने कहा कि वह लगातार मानसिक दबाव और धमकियों का सामना कर रहा था। उसने स्पष्ट रूप से बताया कि कैसे कुछ चुनिंदा लोग उसे बदनाम करने, डराने और सामाजिक रूप से अलग-थलग करने की कोशिश कर रहे थे। उसने वीडियो में कहा

“मुझे इंसाफ चाहिए, लेकिन अब मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा। मेरी मौत के ज़िम्मेदार ये लोग हैं…”

घटना के बाद परिवार और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। परिजनों ने आरोप लगाया कि लोकेश को संगठन के भीतर चल रही गुटबाजी और निजी दुश्मनी के चलते निशाना बनाया जा रहा था। उन्होंने दोषियों की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर थाने के बाहर प्रदर्शन भी किया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वायरल वीडियो को सबूत के तौर पर जांच में शामिल किया है। फिलहाल आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और नामजद आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

इस पूरे घटनाक्रम से गौरक्षा और हिंदू संगठनों की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे संगठनों में आंतरिक राजनीति और शक्ति संघर्ष अब हिंसक और आत्मघाती रूप लेने लगे हैं।

जांच अधिकारी का कहना

“मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और डिजिटल साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version