आज आष्टा में गेल इंडिया के विरोध में किसानों ने रैली निकाल कर भारी संख्या में 200 ट्रैक्टर के साथ गांव से किस आए विरोध प्रदर्शन किया किसानों ने कहा है हमारे क्षेत्र में गेल इंडिया कंपनी नहीं लगना चाहिए हम सरकार को जमीन नहीं देंगे जिसमें भंवरा गांव बगैर बापचा भंवरी शोभा खेड़ी मंडली मोगली यहां के किसानों ने बोला हमारी जमीन बहुत उपजाऊ है शरबती गेहूं शरबती गेहूं की खेती है किसानों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री हरपाल सिंह ठाकुर बाल बहादुर भगत जी कमल सिंह चौहान जितेंद्र शोभा खेड़ी महेश मेवाड़ा बूंदी खेड़ी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे भारी संख्या में किसान ट्रैक्टरों से लंबी कतार 2 किलोमीटर तक तहसील पहुंचे जहां पर एसडीएम मैडम स्वाति शर्मा ज्ञापन सोपा किसानों ने अपना दर्द जाते उन्होंने कहा हमारे यहां गेल इंडिया कंपनी नहीं लगनी चाहिए शासन प्रशासन हमारी बात पर ध्यान दें।
ई खबर मीडिया के लिए राजकुमार की रिपोर्ट